AEW Dynamite, 2 अक्टूबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली
कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली

#2 अच्छी बात: जॉन मोक्सली की वापसी

जॉन मोक्सली को ऑल आउट पीपीवी से पहले चोट लग गयी थी और इस वजह से वह इन-रिंग एक्शन से दूर थे। AEW के पहले टीवी शो में उन्होंने मेन इवेंट के दौरान वापसी की।

मोक्सली ने कैनी ओमेगा पर जबरदस्त अटैक करते हुए उन्हें ग्लास टेबल पर फिनिशर लगा दिया जो काफी ज्यादा खतरनाक था। AEW ने इस सैगमेंट को बुक करके फैंस का दिल जीत लिया था।

#2 बुरी बात: नायला रोज़ की गलती

विमेंस चैंपियनशिप का मैच बढ़िया था लेकिन उसमें एक मौके पर नायला रोज़ द्वारा एक बड़ी गलती हो जाती है। दरअसल उन्होंने रिहो को पावरबॉम्ब मारने के लिए उठाया था लेकिन वह इसे सफलतापूर्वक लगा नहीं पाई।

यह चीज़ फैंस ने भी देखी होगी लेकिन कमेंट्री टीम ने इस गलती को छुपाते हुए इसे डबल-क्लच पावरबॉम्ब बता दिया लेकिन असल में वहां रोज़ द्वारा एक बड़ा बोच हो गया था। यह गलती शो की बुरी बातों से शामिल हो गयी।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 2 अक्टूबर, 2019

Quick Links