WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 2 अक्टूबर, 2019
इस हफ्ते WWE NXT का USA नेटवर्क पर 'असली' डेब्यू था। पिछले 2 हफ्तों से NXT, WWE और USA नेटवर्क दोनों पर 1-1 घन्टे की दिखाई जा रही थी। इस हफ्ते का पूरा एपिसोड USA नेटवर्क पर ही प्रसारित हुआ था।
कंपनी ने इस एपिसोड के लिए कई सारे बड़े मैच बुक किये थे। शो में कुल 3 चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली थी। इसके अलावा पीट डन, जॉनी गार्गानो भी अपने-अपने मैच लड़ने वाले थे। कुल मिलाकर यह शो शानदार होने वाला था।
आइए नजर डालते हैं NXT के सभी मैचों के नतीजों पर:
# एडम कोल vs मैट रिडल (NXT चैंपियनशिप)
शो की शुरुआत बड़े टाइटल मैच के साथ हुई। फैंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अंत में कोल ने रिडल की आंखों पर वार कर दिया। इस वजह से मैट रिडल अपना संतुलन खो बैठे। NXT चैंपियन ने इसका फायदा उठाकर अपना फिनिशर लगाया और जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी WWE ड्राफ्ट के दौरान हो सकती है
मैच के बाद फिन बैलर की जबरदस्त वापसी हुई। हमें कोल और बैलर के बीच छोटा सैगमेंट देखने को मिला।
नतीजा: एडम कोल ने पिनफॉल के जरिए रिडल को पराजित किया
# आईओ शिराई vs मिया यिम
यह विमेंस डिवीज़न का पहला मैच था। मिया यिम ने सारे लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया। मैच के अंतिम दौर में यिम ने शिराई को सबमिशन मूव में पकड़ा हुआ था। शिराई ने अपना बचाव किया और कुछ समय बाद टॉप रोप से अपना प्रसिद्ध मूव 'मूनसॉल्ट' लगाकर जीत हासिल की।
नतीजा: शिराई ने यिम को पिनफॉल के जरिए हराया
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं