#3 अच्छी बात: कमेंट्री में बड़ा सुधार
AEW के डबल और नथिंग, फाइट फ़ॉर द फॉलन, फायटर फेस्ट और ऑल आउट में एक बात समान थी और वह थी कमेंट्री। शुरुआत से ही AEW की कमेंट्री टीम बढ़िया नहीं थी।
हमेशा ही कमेंट्री के दौरान कई सारी गलतियां हो जाती थी लेकिन इस एपिसोड में ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिम रॉस समेत साथी कमेंटेटर ने बढ़िया काम किया और पहले से काफी ज्यादा सुधार किया है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते और सुधार होता है या नहीं।
#3 बुरी बात: नायला की बुकिंग
रिहो का विमेंस चैंपियन बनना बुरा नहीं था बल्कि जिस प्रकार से वह चैंपियन बनी वह गलत था। कंपनी शुरुआत से ही नायला रोज़ को एक मॉन्स्टर की तरह बुक कर रही है। उनकी आसानी से हार नहीं होने चाहिए थी।
नायला को पहले ही टीवी शो में इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इससे उनका आत्मविश्वास जरूर कम हुआ होगा। AEW को अब उन्हें बहुत बढ़िया तरह से बुक करना होगा।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिज़ल्ट्स और हाइलाइट्स: 2 अक्टूबर, 2019