2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस vs मर्फी टीज़ हुआ
मेन इवेंट के पहले रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का सामना सैथ रॉलिंस और मर्फी से हुआ था। इस मैच में मर्फी की गलती की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन इस चीज़ से काफी नाराज नजर आए और मर्फी को रिंगसाइड पर छोड़कर चले गए। यहां से दोनों के बीच बड़ा मैच टीज़ हो चुका है। मर्फी को भविष्य में रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड से काफी ज्यादा फायदा होगा।
2- बुरी बात: मैट रिडल और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी जारी रहना
किंग कॉर्बिन और मैट रिडल ने पेबैक में एक बढ़िया मैच दिया। दोनों की स्टोरीलाइन शुरुआत में रोचक लग रही थी लेकिन धीरे-धीरे फैंस की रूचि खत्म हो गयी।
लग रहा था कि पेबैक के बाद रिडल को नई स्टोरीलाइन मिल जाएगी वहीं किंग कॉर्बिन अपनी राह पर चल जाएंगे। खैर, ऐसा नहीं हुआ रिडल को मैच में जीत मिली और इसके बाद किंग ने उनपर बुरी तरह हमला किया। इससे साफ हो गया कि उनकी दुश्मनी जारी रहने वाली है।
ये भी पढ़ें- WWE Payback रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 अगस्त, 2020