WWE का एक और जबरदस्त पीपीवी पेबैक (Payback) पीपीवी अब खत्म हो चुका है। WWE को Payback को बुक करने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय मिला था, लेकिन कंपनी जिस तरह के मैच बुक किए थे उनसे काफी उम्मीद थी और Payback पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा भी उतरा।
Payback के मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए और सभी के सभी काफी ज्यादा जबरदस्त रहे। इस पीपीवी की सबसे खास बात यह रही कि इसमें काफी चीजें ऐसी हुई जोकि पहली बार देखने को मिली। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स ने पीपीवी में पहली बार सफलता का स्वाद चखा।
यह भी पढ़ें: Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिप
हालांकि सबसे ज्यादा धमाकेदार Payback पीपीवी का मेन इवेंट रहा। इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ।
आइए नजर डालते हैं WWE Payback पीपीवी के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) Payback पीपीवी के पहले मुकाबले में अपोलो क्रूज को हराते हुए बॉबी लैश्ले ने WWE यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मैच के बाद अपोलो क्रूज ने बॉबी लैश्ले पर अटैक किया, लेकिन द हर्ट बिजनेस ने बाउंस बैक किया।
यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स- 30 अगस्त, 2020
#) बिग ई ने एक बेहतरीन सिंगल्स मुकाबले में शेमस को बिग एंडिंग मूव देकर हराया।
#) मैट रिडल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किंग कॉर्बिन को हराया। यह उनकी पीपीवी में पहली जीत रही।
#) शायना बैजलर और नाया जैक्स ने बेली और साशा बैंक्स को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
#) कीथ ली ने सिंगल्स मुकाबले में WWE लैजेंड रैंडी ऑर्टन को पिनफॉल के जरिए हराया। यह उनकी मेन रोस्टर में पहली जीत रही।
#) रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने टैग टीम मुकाबले में सैथ रॉलिंस और मर्फी को हराते हुए जीत हासिल की। यह WWE में डॉमिनिक की पहली जीत भी है।
#) रोमन रेंस ने मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को पिन करते हुए जीती चैंपियनशिप।