3- अच्छी बात: शायना बैजलर और नाया जैक्स की जीत होना
शायना बैजलर और नाया जैक्स ने पेबैक में साशा बैंक्स और बेली को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। साशा और बेली के पास लंबे समय से चैंपियनशिप मौजूद थी।
साथ ही दोनों सुपरस्टार्स के पास कोई सिंगल्स स्टोरीलाइन नहीं थी। इसके चलते WWE ने उन्हें चैंपियन बना दिया और मैच के बाद सेलिब्रेशन को देखकर साफ पता चल गया कि दोनों की जोड़ी को देखना रोचक रहने वाला है।
3- बुरी बात: रेट्रीब्यूशन का शो में न आना
समरस्लैम पीपीवी में रेट्रीब्यूशन का उपयोग नहीं किया गया था। इस वजह से लग रहा था कि मिस्ट्री फैक्शन को पेबैक में बुलाया जा सकता है और सरप्राइज दिया जा सकता है।
ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। रेट्रीब्यूशन शो के दौरान नजर नहीं आयी और ये खराब चीज़ रही। WWE ने शुरुआत में ही मिस्ट्री फैक्शन के आने के संकेत दिए थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- 6 फुट 3 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा कारनामा, 14 साल बाद WWE की अहम चैंपियनशिप को जीता