WWE के एक और पीपीवी का समापन हो गया। हाल ही में समरस्लैम आयोजित किया गया था और अब Payback का भी अंत हो गया है। WWE के पेबैक पीपीवी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस इवेंट में ज्यादा बड़े मैच नहीं थे। इसके बावजूद शो जबरदस्त साबित हुआ। पेबैक ने किसी भी हाल में फैंस की उम्मीदों को खराब नहीं किया होगा।पेबैक पीपीवी में शानदार रेसलिंग देखने को मिली। कुछ चीज़ों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ों ने जरूर ही फैंस को निराश किया। हर एक पीपीवी और एपिसोड की कुछ अच्छी बातें रहती है वहीं कुछ खराब बातें भी रहती है। इसलिए आइए नजर डालते हैं पेबैक पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों पर।1- अच्छी बात: रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल चैंपियन बननाGreat timing, @WWERomanReigns. #WWEPayback @HeymanHustle pic.twitter.com/GeeFGzOb1b— WWE (@WWE) August 31, 2020रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी की थी और पेबैक में उन्हें टाइटल मैच मिल गया था। रोमन रेंस को अंतिम बार बीमारी की वजह से टाइटल गंवाना पड़ा था।इस वजह से फैंस उन्हें फिर चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे। कुछ ऐसा ही पेबैक में हुआ जहां उन्होंने हील के तौर पर वापसी की और यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा कर लिया।1- बुरी बात: हील टर्न के बावजूद रोमन रेंस का थीम सॉन्ग नहीं बदलाWreck Everyone, Win the #UniversalTitle, & Leave. #AndNew #WWEPayback @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/iE39EyXWRs— WWE (@WWE) August 31, 2020जब भी किसी स्टार का पूरा कैरेक्टर बदलता है तो WWE उसके बर्ताव, कपड़ों और थीम सॉन्ग को भी बदलता है। रोमन रेंस का गिमिक बदल गया है और उनके लुक में भी परिवर्तन आया है।इसके बावजूद WWE ने द बिग डॉग का एंट्रेंस म्यूजिक नहीं बदला। WWE ने रॉलिंस के गिमिक चेंज के बाद उन्हें नया थीम सॉन्ग दिया था और इस वजह से वो अच्छे हील बन पाए थे। WWE ने रोमन रेंस का थीम सॉन्ग नहीं बदला और ये खराब चीज़ रही।ये भी पढ़ें:- Payback पीपीवी में हुए अहम चैंपियनशिप मैच के दौरान रचा गया इतिहास, हुआ बड़ा उलटफेर