WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: फेमस सुपरस्टार ने चौंकाया, दिग्गज की बुकिंग को लेकर हुई बड़ी गलती 

Raw
Raw

रॉ (Raw) के एपिसोड का अंत हो गया है और फैंस इस एपिसोड से काफी प्रभावित नजर आए। WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किया थे। इससे शो बेहतर बना और कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिली। नया चैंपियन सामने आया और बड़े स्टार की वापसी हुई। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स की दुश्मनी की शुरुआत हुई।

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहास

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली है। इस दौरान कुछ चीज़ों ने भी फैंस को निराश किया। इसके चलते Raw में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें हुई। इसलिए हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: Raw में बॉबी लैश्ले ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती

बॉबी लैश्ले और द मिज़ के बीच Raw में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। दरअसल, पहले उनके बीच मैच होने वाला था लेकिन मिज़ ने चोटिल होने का बहाना किया और इसके चलते मैच नहीं हुआ। एक घंटे बाद एक बार फिर दोनों के बीच मैच हुआ और इस दौरान मिज़ अपने टाइटल को लेकर भाग गए।

ये भी पढ़ें:- दिग्गज को अधमरा कर WWE को नया चैंपियन मिलने के बाद गदगद हुए फैंस, कहा- ब्रॉक लैसनर की अब होनी चाहिए वापसी

काउंट-आउट की मदद से बॉबी लैश्ले को जीत जरूर मिली लेकिन मिज़ चैंपियन बने रहे। लैश्ले इससे निराश थे। इसके चलते मेन इवेंट में एक बार फिर लैश्ले और मिज़ के बीच टाइटल मैच हुआ है। इस दौरान शेन मैकमैहन ने इसे लंबरजैक मैच बना दिया। अब मिज़ के पास बचने का चांस कम था। कुछ ऐसा ही देखने को मिला क्योंकि लैश्ले ने काफी आसानी से मिज़ को पराजित किया और WWE चैंपियनशिप जीती। उनकी पहली टाइटल जीत काफी शानदार अंदाज से आई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन की खराब बुकिंग

लगातार दूसरे हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को कमजोर दिखाया गया। दरअसल, पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने काफी आसानी से स्ट्रोमैन को पराजित किया था। इसके बाद फैंस स्ट्रोमैन की बुकिंग से निराश थे। खैर, Raw में भी ऐसा ही देखने को मिला क्योंकि वो एक बार फिर हार गए। इस बार WWE ने उन्हें और भी ज्यादा खराब तरीके से बुक किया।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स टैग टीम चैंपियनशिप मैच में नजर आए। इसके साथ ही स्ट्रोमैन को यहां हार मिली क्योंकि पीयर्स पिन गए। लगातार दूसरे हफ्ते स्ट्रोमैन की हार हुई और ये निराशाजनक चीज़ रही। इसके अलावा स्ट्रोमैन को WWE किसी अच्छी स्टोरीलाइन में डाल सकता था।

2- अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की स्टोरीलाइन जारी रहना

रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते प्रोमो कट किया था। इस दौरान उनके मुँह से खून निकला था। लग रहा था कि इस हफ्ते कुछ बड़ा होगा। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एलेक्सा ब्लिस नजर आई। इसके साथ ही ऑर्टन को अपने ही लुक में चेतावनी मिली। ये स्टोरीलाइन को रोचक बनाने का काफी अच्छा तरीका था।

अब एक बार फिर फैंस ऑर्टन और वायट की स्टोरीलाइन में रूचि लेने वाले हैं। दोनों के बीच WrestleMania में मैच जरूर ही रोचक रह सकता है। खैर, WWE ने जिस तरह से Raw में सैगमेंट को बुक किया, वो काफी रोचक था। साथ ही एलेक्सा ब्लिस के प्रदर्शन को लेकर भी लोग खुश नजर आए।

2- बुरी बात: रिडल का काफी आसानी से पिन हो जाना

Raw के एपिसोड में रिडल और लूचा हाउस पार्टी का सामना रेट्रीब्यूशन के मेस, टी-बार और स्लैपजैक से हुआ था। इस दौरान बेबीफेस सुपरस्टार्स को जीत हुई थी और अली इससे निराश थे। इसके चलते बाद में अली ने रिडल को एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया था। ये चैंपियनशिप के लिए नहीं था।

लग रहा था कि रिडल जीत दर्ज कर लेंगे। इसके बावजूद ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। मैच अच्छा रहा लेकिन अंत में इंटरफेरेंस की वजह से रिडल का ध्यान भटका। साथ ही अली को जीत मिली। हर कोई इस जीत से शॉक था क्योंकि रिडल ने कुछ समय पहले ही चैंपियनशिप जीती थी और काफी आसानी से उनकी हार होना काफी खराब चीज़ रही।

ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स LIVE: 1 मार्च 2021