रॉ (Raw) के एपिसोड का अंत हो गया है और फैंस इस एपिसोड से काफी प्रभावित नजर आए। WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किया थे। इससे शो बेहतर बना और कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिली। नया चैंपियन सामने आया और बड़े स्टार की वापसी हुई। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स की दुश्मनी की शुरुआत हुई।
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहास
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली है। इस दौरान कुछ चीज़ों ने भी फैंस को निराश किया। इसके चलते Raw में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें हुई। इसलिए हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में बॉबी लैश्ले ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती
बॉबी लैश्ले और द मिज़ के बीच Raw में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। दरअसल, पहले उनके बीच मैच होने वाला था लेकिन मिज़ ने चोटिल होने का बहाना किया और इसके चलते मैच नहीं हुआ। एक घंटे बाद एक बार फिर दोनों के बीच मैच हुआ और इस दौरान मिज़ अपने टाइटल को लेकर भाग गए।
ये भी पढ़ें:- दिग्गज को अधमरा कर WWE को नया चैंपियन मिलने के बाद गदगद हुए फैंस, कहा- ब्रॉक लैसनर की अब होनी चाहिए वापसी
काउंट-आउट की मदद से बॉबी लैश्ले को जीत जरूर मिली लेकिन मिज़ चैंपियन बने रहे। लैश्ले इससे निराश थे। इसके चलते मेन इवेंट में एक बार फिर लैश्ले और मिज़ के बीच टाइटल मैच हुआ है। इस दौरान शेन मैकमैहन ने इसे लंबरजैक मैच बना दिया। अब मिज़ के पास बचने का चांस कम था। कुछ ऐसा ही देखने को मिला क्योंकि लैश्ले ने काफी आसानी से मिज़ को पराजित किया और WWE चैंपियनशिप जीती। उनकी पहली टाइटल जीत काफी शानदार अंदाज से आई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।