बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के रूप में WWE को नया चैंपियन मिल गया है। रॉ(Raw) के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने द मिज(The Miz) को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। 8 दिन पहले द मिज ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी और उनका ये रन ज्यादा लंबा नहीं चला। लैश्ले ने अब इतिहास रच दिया है। फैंस भी कई वक्त से चाहते थे कि लैश्ले को पुश दिया जाए और वो चैंपियन बने। अब लैश्ले और फैंस का सपना WWE ने पूरा कर दिया है। यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैंWWE को बॉबी लैश्ले के रूप में मिला नया चैंपियनबॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर भी फैंस काफी खुश नजर आए। अब सभी चाहते हैं कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच होना चाहिए। पिछली बार जब द मिज चैंपियन बने थे तो ट्विटर पर फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आए थे लेकिन लैश्ले द्वारा इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदCongrats Bobby Lashley 👏. Well deserved #WWERaw All Mighty— Ken 🦄 🌟. (@TheXHuman2K) March 2, 2021(बधाई बॉबी लैश्ले। आप डिजर्व करते हो।)THANK YOU SO MUCH #WWE for This #WWERAW 🥺🤩🔥🙏🏼— LUDO 🇫🇷🎗 (@realudovic) March 2, 2021(इस Raw के लिए WWE को धन्यवाद।)It’s beautifully set up for Brock lesnar vs Bobby lashley at wrestlemania... come on WWE make it happen... make every 90’s kid dream come true #WWE #WWERAW— Saurabh Desai (@authentic_SD) March 2, 2021(Wrestlemania के लिए यहां से ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का सैटअप अच्छा हो गया है। WWE ये कर दो। सभी का सपना पूरा कर दो।)When you're watching #WWERaw and something actually awesome happens! Congratulations to @fightbobby #BobbyLashley#AndNew #WWEChampion— Dilan McDaniel (@DilanMcDaniel) March 2, 2021(जब आप Raw देख रहे हो और कुछ अच्छा हो जाए। बॉबी लैश्ले को बधाई।)It’s Go time!! I see lesnar comming back at fast line and challenging lashley for the title at WM and we have our dream match complete #WWERaw pic.twitter.com/q9Kc2XsGoY— Cameron (@thecarolinakid8) March 2, 2021(ये अच्छा टाइम है। मैं देख सकता हूं कि अब ब्रॉक लैसनर वापसी कर बॉबी लैश्ले को चैलेंज करेंगे। इसके बाद ड्रीम मैच होगा।)congratulations bobby! it was years in the making. #WWERaw @fightbobby https://t.co/AyVfMPSnZ8— Shahmir Asim (@shahmirasim_) March 2, 2021(बॉबी को बधाई। ये चीज करने में बहुत साल लग गए।)Congrats to Bobby Lashley! Apologies to The Miz. #WWERaw— Lucy 你好 (@SoapOperaActres) March 2, 2021(बॉबी लैश्ले को बधाई और मिज के लिए माफी।)This man is greatness @fightbobby 3 world championship!! Congratulations to Bobby #WWERaw pic.twitter.com/xuiuV79B6K— Catsavage (@Catsavagee) March 2, 2021(3 वर्ल्ड चैंपियन बॉबी लैश्ले महान है। बधाई।)Now since Bobby Lashley is the NEW WWE champion, give us Brock Lesnar vs Bobby Lashley at #WrestleMania #WWERaw— Karl Sakura (@AznPanda30) March 2, 2021(बॉबी लैश्ले नए चैंपियन बन गए है और अब लैश्ले और लैसनर का मैच होना चाहिए।)Congratulations to the Almighty @fightbobby #WWERaw pic.twitter.com/YAdA76zMLE— #ComeonCity (@CityBlueNinja) March 2, 2021(बॉबी लैश्ले को बहुत बहुत बधाई।)#WWERaw Bobby looked like he was crying! 🥺 That man deserved it. What he’s done over the last year. Hell! What the Hurt Business as a while has done over the last year has been excellent!— Nk3play2 (@Nk3play2) March 2, 2021(ऐसा लगा जैसे बॉबी लैश्ले रो रहे हैंं। ये डिजर्व करते हैं क्योंकि पिछले बहुत सालों से अच्छा काम किया है।)Bobby Lashley vs. Lesnar is going to happen 🤩#WWERAW https://t.co/oWiu3OUDSY— Lucio Rodrigues (@LuRodriguesP1) March 2, 2021(बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच अब होने जा रहा है।)He is going to be a dominant WWE champion.He needs to hold that belt for at least a year. #WWERaw https://t.co/crbK6yuOn3— Lee Inkster (@IamScottish11) March 2, 2021(ये बहुत ही खतरनाक चैंपियन है। इन्हें कम से कम एक साल तक चैंपियन रहना चाहिए।)Really cool, congrats Lashley. #WWERaw pic.twitter.com/88loJT2sVs— Francis Kip Stevens (@franciskipstvns) March 2, 2021(ये बहुत ही शानदार था। लैश्ले को बधाई।)Well deserved. Can't wait for him and and Drew and Wrestlemania. #WWERaw https://t.co/Xea5hUMNwe— Josh Silverberg (@JoshSilverberg) March 2, 2021(वैल डिजर्व। ड्रू मैकइंटायर और लैश्ले का अब मैच होना चाहिए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।