WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस के लिए मुश्किलें बढ़ी, WWE ने की दो बड़ी गलतियां

Raw
Raw

Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी करीब था और फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी कि रेड ब्रांड का एपिसोड अच्छा रहेगा। WWE ने किसी भी तरह फैंस की उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा। इस एपिसोड की शुरुआत और अंत में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को दिखाया गया जहां नया चैंपियन भी देखने को मिला।

इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। साथ ही Raw के इस एपिसोड द्वारा सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड में भी परिवर्तन आया। कुछ सुपरस्टार्स टीम से बाहर हुए वहीं बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैच में भी बदलाव आया। WWE ने फैंस को उम्मीद से बेहतर शो देकर सबका दिल जीता। Raw के एपिसोड में ब्रे वायट भी लड़ते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियन

Raw का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। इसलिए हम सर्वाइवर सीरीज के पहले Raw के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

1- अच्छी बात: Raw में ड्रू मैकइंटायर का चैंपियन बनना

मेन इवेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और रैंडी ऑर्टन ने अपने टाइटल को बचाने की पूरी कोशिश की। अंत में जाकर ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर की मदद से दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। फैंस भी इससे काफी ज्यादा खुश नजर आए थे। दरअसल, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस दोनों ही हील थे।

इसके अलावा उनके बीच बिल्डअप भी देखने को नहीं मिला था वहीं SmackDown के एपिसोड में ड्रू के साथ उनकी थोड़ी अनबन हुई थी। अब सर्वाइवर सीरीज का चैंपियन vs चैंपियन मैच हील बनाम बेबीफेस होगा। इसके अलावा उनका पुराना इतिहास भी आगे बढ़ेगा। ड्रू को चैंपियन बनाने का निर्णय लेकर WWE ने बढ़िया काम किया है। वो रोमन को कड़ी टक्कर देंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस हुए खुश, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

1- बुरी बात: द मिज़ को कमजोर दिखाना

द मिज़ के पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस है। ऐसे में WWE को उन्हें सही तरह से बुक करना चाहिए था। इसके बावजूद द मिज़ को WWE एक जॉबर की तरह बुक कर रहा है। दरअसल, उन्होंने हैल इन ए सैल में ओटिस पर जीत दर्ज की थी।

इसके बाद 4 हफ्ते हो चुके हैं और लगातार द मिज़ को हार मिलते जा रही हैं। Raw के इस एपिसोड में भी उन्हें ब्रे वायट के खिलाफ हार मिली। WWE उन्हें काफी गलत तरीके से बुक कर रहा है।

2- अच्छी बात: रेट्रीब्यूशन को बड़ी जीत मिली

रेट्रीब्यूशन का सामना Raw के एपिसोड में सर्वाइवर की टीम रॉ से देखने को मिला। लग रहा था कि WWE सर्वाइवर सीरीज को हाइप करने के लिए और टीम Raw को ताकतवर दिखाने के लिए उन्हें रेट्रीब्यूशन के खिलाफ बुक कर रहा है।

इसके बावजूद उन्हें जीत मिली। रेट्रीब्यूशन को एक अच्छी जीत की जरूरत थी और Raw के एपिसोड में उन्होंने तगड़े सुपरस्टार्स पर जीत मिली। इस जीत से जरूर ही रेट्रीब्यूशन को भविष्य में फायदा होगा।

2- बुरी बात: लाना को 9वीं बार टेबल पर पटकना

WWE ने लाना की बुकिंग को काफी ज्यादा खराब कर दिया है। लाना को Raw के एपिसोड में नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ टीम में काम करने का मौका मिल रहा था। उनकी वजह से टीम की हार हुई।

इसके चलते नाया जैक्स ने उन्हें लगातार 9वीं बार टेबल पर पटका। अब फैंस इससे बोर हो गए हैं और WWE को इस चीज़ को बंद कर देना चाहिए। कोई भी सर्वाइवर सीरीज के बाद लाना को फिर टेबल पर गिरते हुए नहीं देखना चाहेगा।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 16 नवंबर 2020

Quick Links