Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी करीब था और फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी कि रेड ब्रांड का एपिसोड अच्छा रहेगा। WWE ने किसी भी तरह फैंस की उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा। इस एपिसोड की शुरुआत और अंत में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को दिखाया गया जहां नया चैंपियन भी देखने को मिला।इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। साथ ही Raw के इस एपिसोड द्वारा सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड में भी परिवर्तन आया। कुछ सुपरस्टार्स टीम से बाहर हुए वहीं बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैच में भी बदलाव आया। WWE ने फैंस को उम्मीद से बेहतर शो देकर सबका दिल जीता। Raw के एपिसोड में ब्रे वायट भी लड़ते हुए नजर आए।#TeamRaw attempt to get on the same page ahead of their battle with #RETRIBUTION tonight. #WWERaw @SuperKingofBros @RealKeithLee @AJStylesOrg @BraunStrowman @WWESheamus pic.twitter.com/VYePZtzkSA— WWE (@WWE) November 17, 2020ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियनRaw का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। इसलिए हम सर्वाइवर सीरीज के पहले Raw के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: Raw में ड्रू मैकइंटायर का चैंपियन बननाHow #SurvivorSeries SZN started: How its going: pic.twitter.com/X4OD1gC5HU— WWE (@WWE) November 17, 2020मेन इवेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और रैंडी ऑर्टन ने अपने टाइटल को बचाने की पूरी कोशिश की। अंत में जाकर ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर की मदद से दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। फैंस भी इससे काफी ज्यादा खुश नजर आए थे। दरअसल, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस दोनों ही हील थे।इसके अलावा उनके बीच बिल्डअप भी देखने को नहीं मिला था वहीं SmackDown के एपिसोड में ड्रू के साथ उनकी थोड़ी अनबन हुई थी। अब सर्वाइवर सीरीज का चैंपियन vs चैंपियन मैच हील बनाम बेबीफेस होगा। इसके अलावा उनका पुराना इतिहास भी आगे बढ़ेगा। ड्रू को चैंपियन बनाने का निर्णय लेकर WWE ने बढ़िया काम किया है। वो रोमन को कड़ी टक्कर देंगे। ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस हुए खुश, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब