WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 16 नवंबर 2020

WWE
WWE

Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा। हर किसी को उम्मीद थी कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के पहले Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहेगा। कहा जा सकता है कि WWE ने अच्छा काम किया। कई सारे अच्छे मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। साथ ही दो बड़े टाइटल मैचों का आयोजन किया गया था।

शो की शुरुआत में WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप किया गया जहां ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, द मिज़ और जॉन मॉरिसन प्रोमो कट करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा विमेंस डिवीजन का टैग टीम मैच देखने को मिला था। फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट का आयोजन किया गया था जहां से वायट के Raw में मैच के बारे में पता चला।

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियन

टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी आयोजित किया गया जहां न्यू डे ने आखिर टाइटल रिटेन किया। रेट्रीब्यूशन को बड़े सुपरस्टार्स पर एक शानदार जीत मिली। टीम Raw के बीच काफी ज्यादा अनबन नजर आ रही है। इलायस और जैफ हार्डी की स्टोरीलाइन भी जारी रही। ब्रे वायट ने Raw में द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ा और यहां जीत दर्ज की।

WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को मिला था। इस शानदार मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को हराया और नए WWE चैंपियन बन गए। वो दूसरी बार WWE चैंपियन बने। खैर, Raw का एपिसोड बढ़िया था। आइए शो के नतीजों और वीडियो हाईलाइट्स पर नजर डालते हैं।

- Raw की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट किया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने बड़ी स्क्रीन पर आकर ड्रू को चेतावनी दी। अंत में द मिज़ और जॉन मॉरिसन के प्रोमो देखने को मिले

ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस हुए खुश, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

- Raw में असुका, मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स, शायना बैजलर और लाना को हराया। मैच के बाद नाया और बैजलर ने लाना को टेबल पर पटका

- Raw में फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला जहां द मिज़ के साथ मैच के बारे में बात हुई

Raw में न्यू डे ने हर्ट बिजनेस को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया

- Raw में रेट्रीब्यूशन ने एक शानदार मैच में टीम Raw के ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, शेमस और रिडल को हराया

- Raw में ब्रे वायट ने द मिज़ को पराजित किया

- Raw में ड्रू मैकइंटायर ने एक शानदार मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को पराजित किया और नए WWE चैंपियन बने