2- अच्छी बात: समोआ जो ने पर्दाफाश किया
समोआ जो की वजह से Raw के एपिसोड में पता चला की जेलिना वेगा ने ही मोंटेज फोर्ड के ग्लास में पोइजन डाला था। कई हफ्ते से ये चर्चा का विषय था।
WWE ने समरस्लैम के ठीक पहले इस बड़ी चीज़ पर से पर्दा उठाया। इसके बाद मोंटेज की वापसी भी हुई और बाद मे बियांका ने जेलिना पर हमला ही किया।
2- बुरी बात: माइकल्स पर हमला होना एक सरप्राइज था?
रैंडी ऑर्टन ने जब भी किसी दिग्गज को निशाना बनाया है तो ये सरप्राइज की तरह साबित हुआ है। किसी ने नहीं सोचा था कि क्रिश्चियन के साथ एक ही एपिसोड में बड़ी घटना हो जाएगी। इसके अलावा ऑर्टन का फ्लेयर पर हमला भी अचानक से आया था।
WWE ने पहले ही बता दिया था कि शॉन माइकल्स आने वाले हैं और वो रैंडी ऑर्टन के बारे में बात करेंगे। इससे लोगों को पहले ही पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है। इस वजह से मेन इवेंट खास नहीं रहा और ये निराशाजनक चीज़ साबित हुई।
PREVIOUS
2 / 2
Published 18 Aug 2020, 10:55 IST