2- अच्छी बात: Raw में कुछ रोचक टाइटल स्टोरीलाइन
Raw में इस समय कुछ स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही है। एंजल गार्जा और एंड्राडे का टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करना, जबकि उनके बीच मतभेद थे। इसके अलावा बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज की स्टोरीलाइन का विचार भी रोचक है।
विमेंस टाइटल का पूरा एंगल भी देखने में रोचक रहा है क्योंकि इसमें अब शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स के अलावा साशा बैंक्स भी स्टोरीलाइन में जुड़ चुकी है। इस वजह से Raw को देखने का मजा बढ़ चुका है।
2- बुरी बात: Raw में कुछ स्टोरीलाइन्स का रोचक न होना
WWE ने डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी की शुरुआत की है। ये बात तो तय है कि ज़िगलर और मैकइंटायर एक्सट्रीम रूल्स में शानदार मैच देने वाले हैं लेकिन कोई भी उनकी दुश्मनी में रुचि नहीं लेगा।
इसके अलावा WWE 2020 में बिग शो और रैंडी ऑर्टन के मैचों को बुक कर रहा है, ये भी एक अजीब चीज़ है। नटालिया और लाना का साथ आना भी किसी के लिए ज्यादा रोचक नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं