Raw, अच्छी और बुरी बाते: WWE ने WrestleMania से पहले की बहुत बड़ी गलती, चैंपियन को मिला धोखा

WWE
WWE

रॉ (Raw) का एपिसोड निराशाजनक साबित हुआ। रेसलमेनिया (WrestleMania) के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड रहा था। इसके चलते फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। WWE ने इस दौरान जरूर ही पीपीवी के लिए मुकाबलों का बिल्डअप किया है। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले थे। इसके साथ ही सैगमेंट भी रोचक रहे थे।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: चैंपियन की हुई चौंकाने वाली हार, WrestleMania के पहले मचा जबरदस्त बवाल

हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें होती हैं। Raw का एपिसोड जरूर ही निराशाजनक रहा था। इसके बावजूद भी कुछ ऐसी चीज़ें भी थी जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालने वाले हैं।

1- अच्छी बात: Raw में रिया रिप्ली को टॉप स्टार की तरह बुक करना

Ad

Raw में असुका और रिया रिप्ली ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स और शायना बैजलर का सामना किया था। मुकाबले के दौरान शुरुआत से ही रिया रिप्ली और असुका के बीच अनबन देखने को मिल गई थी। इसने फैंस को मुख्य रूप से उनके मैच के लिए हाइप कर दिया था। इस दौरान रिया ने असुका के साथ माइंड गेम्स खेले। साथ ही अंत में रिया रिप्ली ने अपनी टैग टीम पार्टनर असुका पर हमला भी किया।

ये भी पढ़ें:- WrestleMania से पहले Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस के बीच बढ़ा गुस्सा, ट्विटर पर निकाली अपनी पूरी भड़ास

इसके चलते ही उनकी हार हुई। खैर, WWE ने यहां रिया रिप्ली को काफी अच्छे तरीके से बुक किया। असुका के साथ उनकी स्टोरीलाइन में वो ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही हैं। फैंस को भी रिया रिप्ली के WrestleMania मैच और उनकी जीत में रूचि आ गई है। रिया रिप्ली अगर इसी तरह से काम करें तो वो जल्द ही Raw की टॉप विमेंस स्टार बन सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का एक-दूसरे से दुरी बनाए रखना

Ad

बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इस मैच के लिए Raw के एपिसोड में बिल्डअप खास नहीं था। दोनों ही सुपरस्टार्स को जरूर ही जीत मिली और इससे उनका कॉन्फिडेंस भी काफी ज्यादा बढ़ गया होगा। इसके बावजूद WWE ने सही तरह से इसे हाइप नहीं किया।

शुरुआती सैगमेंट जबरदस्त था। इसके बाद अंत में WWE को उनके बीच ब्रॉल बुक करना चाहिए था। दोनों सुपरस्टार्स इससे मैच को अच्छे तरीके से हाइप कर सकते थे। इसके बजाय दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को घूरते गए और एपिसोड का अंत हो गया। अगर दोनों के बीच थोड़ी भी फाइट होती तो फैंस के मन में WrestleMania मैच के लिए उत्साह बढ़ता लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

2- अच्छी बात: डेमियन प्रीस्ट को अपना WrestleMania मैच मिलना

Ad

डेमियन प्रीस्ट ने Royal Rumble में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। WWE ने उन्हें काफी अच्छे तरीके से बुक किया हुआ है। WWE ने पहले बैड बनी और द मिज़ के मैच को बुक किया था। इसके चलते लग रहा था कि डेमियन प्रीस्ट रिंगसाइड पर ही मौजूद रहेंगे।

Raw के एपिसोड में उन्होंने टैग टीम मैच की मांग की। अब जाकर डेमियन प्रीस्ट भी इस मैच का हिस्सा होंगे और वो एक बड़े सेलिब्रिटी के साथ टैग टीम में काम करेंगे। देखा जाए तो उनके लिए एक जबरदस्त मौका है। वो यहां अपनी टीम को WrestleMania में द मिज़ और जॉन मॉरिसन पर जीत दिला सकते हैं।

2- बुरी बात: एजे स्टाइल्स का पिन होना

Ad

एजे स्टाइल्स और जेवियर वुड्स के बीच मैच देखने को मिला था। सबको लग रहा था कि किसी भी हाल में एजे स्टाइल्स इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेंगे। इसके बावजूद उन्होंने सबको सरप्राइज कर दिया। इस मैच में जेवियर वुड्स ने एजे को पराजित कर दिया। हर कोई इससे निराश जरूर होगा।

किसी ने उम्मीद नहीं की थी। खैर, एजे स्टाइल्स की क्लीन हार नहीं हुई है लेकिन फिर भी दिग्गज का एक टैग टीम सुपरस्टार से पिन होना निराशाजनक बात है। WWE यहां मैच का अंत DQ से कर सकता था या फिर स्टाइल्स को इस मैच में जीत दिला सकता था। इसके बावजूद उन्होंने अपने फैंस को निराश किया है।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 अप्रैल 2021

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications