2- बुरी बात: ईवा मैरी का कैरेक्टर और रेसलिंग
Raw में पिछले कुछ हफ्ते से ईवा मैरी दिखाई दे रही हैं। वो लगातार टैग टीम मैचों में हिस्सा ले रही हैं। उनका नया कैरेक्टर किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। ईवा ने अबतक किसी भी मैच में ढंग से रेसलिंग नहीं की है। इसके अलावा वो जिस भी मूव का उपयोग करती हैं, साफ तौर पर वो नकली दिखाई देता है।
मैच में वो बार-बार टैग लेती हैं और फिर कुछ ही सेकंड्स में अन्य सुपरस्टार्स को टैग दे देती हैं। यह काफी अजीब चीज़ रही है और फैंस भी अबतक इस स्टोरीलाइन से खुश दिखाई नहीं दिए हैं। खैर, अब WWE को उनके कैरेक्टर में बदलाव करना चाहिए और ईवा को अपनी रेसलिंग स्किल्स में सुधार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
Edited by Ujjaval Palanpure