इस हफ्ते Raw का एपिसोड मनोरंजक साबित हुआ। WWE ने Raw के एपिसोड में चैंपियन vs चैंपियन मैच तय किया था। इन सबके अलावा टॉप स्टार्स की वापसी हुई। WWE ने Raw के इस एपिसोड को अच्छा बनाने का पूरा प्रयास किया और देखा जाए तो वो सफल भी रहे।
ये भी पढ़ें- WWE Raw में 2 दोस्तों के बीच हुई जंग के बाद ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती है। उसी तरह Raw के एपिसोड में भी कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ चीज़ों ने जरूर फैंस को निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: MVP ने सेड्रिक एलेक्जेंडर को Raw में बड़ा ऑफर दिया
किसी भी फैन को सेड्रिक एलेक्जेंडर और रिकोशे की टैग टीम जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं आ रही होगी क्योंकि वो सिंगल्स स्टार के रूप में बढ़िया काम कर सकते हैं।
MVP ने Raw के एपिसोड में सेड्रिक को अपने साथ आने का ऑफर दिया। सेड्रिक ने भले ही इसे अभी ठुकराया हो लेकिन बाद में वो MVP के साथ आ सकते हैं। ये उनके करियर के लिए शानदार चीज़ रहेगी।
1- बुरी बात: Raw के इस एपिसोड में बेबीफेस ने चीटिंग की
Raw के एपिसोड ने सैथ रॉलिंस और मर्फी vs रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस का मैच देखने का मौका मिला। इस मैच में बेबीफेस स्टार्स ने इंटरफेरेंस का फायदा उठाया और जीत दर्ज की।
अक्सर हील स्टार्स इस तरह मैच जीतते हैं लेकिन बेबीफेस स्टार का चीटिंग करना काफी खराब चीज़ रही। WWE ने इस तरह की चीज़ बुक करके जरूर निराश किया है।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 6 जुलाई 2020
2- अच्छी बात: Raw में विमेंस डिविजन के 2 शानदार मैच
Raw के एपिसोड में दो शानदार विमेंस डिविजन के मैच देखने को मिले। कायरी सेन और साशा बैंक्स ने एक बढ़िया मैच दिया और इसके बाद मेन इवेंट में असुका और बेली ने भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया।
दोनों ही मैच बढ़िया थे। WWE का विमेंस डिविजन अब मेंस डिविजन से ज्यादा रोचक लग रहा है। इस वजह से कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भी कुछ ऐसे ही मैच देखने को मिल सकते हैं।
2- बुरी बात: Raw में रूबी रायट की हार होना
Raw में रूबी रायट को एक और हार का सामना करना पड़ा। रायट और आइकॉनिक्स की बिली केय का मैच देखने को मिला था। लग रहा था कि रायट की जीत होगी लेकिन उनकी हार हुई।
रूबी एक टैलेंटेड स्टार है और ऐसे में उनकी हार होना एक चौंकाने वाली चीज़ रही। रायट की बड़ी हार होना निराशाजनक साबित हुआ और कोई भी उनकी ऐसा हार नहीं चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने