2- अच्छी बात: Raw में मिस्टीरियो फैमिली का दबदबा
Raw के मेन इवेंट में डॉमिनिक और मर्फी के बीच एक स्ट्रीट फाइट देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान पूरी मिस्टीरियो फैमिली मौजूद थी। मर्फी ने डॉमिनिक से बदला लेने की कोशिश की क्योंकि उनकी वजह से ही मर्फी को सैथ रॉलिंस ने ग्रुप से अलग कर दिया।
मर्फी इस चीज़ में सफल नहीं हुए। मैच का अंत जबरदस्त साबित हुआ जहां मिस्टीरियो परिवार ने मर्फी को उसी तरह बाँधा, जिस तरह कुछ समय पहले डॉमिनिक को बाँधा गया था। इसके बाद पुरे मिस्टीरियो परिवार ने केंडो स्टिक ने मर्फी पर हमला किया और बाद में भी अटैक जारी रहा।
2- बुरी बात: कीथ ली का गलत उपयोग
कीथ ली को WWE ताकतवर दिखा रहा है लेकिन उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है। लग रहा है कि वो WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में एक मोहरे की तरह उपयोग हो रहे हैं।
एक सुपरस्टार के लिए ये खराब चीज़ है। WWE कीथ ली को पुश देना चाहता है लेकिन इससे ली का गलत उपयोग हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 7 सितंबर, 2020