रॉ (Raw) का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। WWE ने काफी अच्छा काम किया और एक बेहतर शो देने की कोशिश की। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच देखने को मिले और इसके अलावा कुछ सैगमेंट भी रोचक रहे थे। कुछ जगहों पर WWE ने गलतियां भी की और फैंस इससे गुस्सा भी हुए। इसके साथ ही कुछ जगहों पर फैंस काफी खुश भी नजर आए। Raw को लेकर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग रही।“On this day…”#WWERaw @EdgeRatedR pic.twitter.com/QyEAVNsnAH— WWE (@WWE) February 9, 2021ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्सहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ चीज़ें शानदार रही वहीं कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को निराश कर दिया। Raw में भी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए हम Raw के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: कीथ ली की Raw में वापसी और बड़ी जीत मिलना😮#WWERaw @RealKeithLee @SuperKingofBros pic.twitter.com/AioDpUpP3O— WWE (@WWE) February 9, 2021कीथ ली पिछले कुछ समय से Raw में नजर नहीं आ रहे थे। हर कोई उन्हें मिस कर रहा था। ये सुपरस्टार Royal Rumble मैच का भी हिस्सा नहीं था। खैर, Raw में उनकी वापसी हुई और उनका मैच रिडल से देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने हमेशा की तरह Raw में बेहतर मैच देने की कोशिश की।ये भी पढ़ें:- WWW Raw में दिग्गज के नहीं रहने के कारण फूटा फैंस का गुस्सा, फेमस सुपरस्टार की हार को लेकर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएंइस दौरान कीथ की जीत मिली। उनके लिए ये जीत काफी अहम थी। मैच के बाद जरूर बॉबी लैश्ले ने उनपर हमला किया। यहां से रिडल, कीथ ली और बॉबी लैश्ले के बीच अगले पीपीवी के लिए मैच तय होते हुए नजर आया। WWE ने कीथ की इस वापसी को शानदार बनाया और उन्हें आते ही टॉप स्टार के रूप में पुश दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।