रॉ (Raw) का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। WWE ने काफी अच्छा काम किया और एक बेहतर शो देने की कोशिश की। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच देखने को मिले और इसके अलावा कुछ सैगमेंट भी रोचक रहे थे। कुछ जगहों पर WWE ने गलतियां भी की और फैंस इससे गुस्सा भी हुए। इसके साथ ही कुछ जगहों पर फैंस काफी खुश भी नजर आए। Raw को लेकर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग रही।
ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्स
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ चीज़ें शानदार रही वहीं कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को निराश कर दिया। Raw में भी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए हम Raw के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: कीथ ली की Raw में वापसी और बड़ी जीत मिलना
कीथ ली पिछले कुछ समय से Raw में नजर नहीं आ रहे थे। हर कोई उन्हें मिस कर रहा था। ये सुपरस्टार Royal Rumble मैच का भी हिस्सा नहीं था। खैर, Raw में उनकी वापसी हुई और उनका मैच रिडल से देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने हमेशा की तरह Raw में बेहतर मैच देने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- WWW Raw में दिग्गज के नहीं रहने के कारण फूटा फैंस का गुस्सा, फेमस सुपरस्टार की हार को लेकर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इस दौरान कीथ की जीत मिली। उनके लिए ये जीत काफी अहम थी। मैच के बाद जरूर बॉबी लैश्ले ने उनपर हमला किया। यहां से रिडल, कीथ ली और बॉबी लैश्ले के बीच अगले पीपीवी के लिए मैच तय होते हुए नजर आया। WWE ने कीथ की इस वापसी को शानदार बनाया और उन्हें आते ही टॉप स्टार के रूप में पुश दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस का Raw में नजर नहीं आना
पिछले कई हफ्ते से एलेक्सा ब्लिस Raw का सबसे अहम हिस्सा रही हैं। वो पिछले कुछ हफ्ते से मैच लड़ रही हैं। साथ ही उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ भी स्टोरीलाइन चल रही हैं। पिछले हफ्ते ब्लिस ने मैच लड़ा था और वो रैंडी ऑर्टन के मैच में भी नजर आई थीं। इस हफ्ते भी उम्मीद थी कि कुछ ऐसा हो होगा।
Raw में उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा। साथ ही फैंस का मानना था कि वो पिछले हफ्ते की तरह रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के मैच में इंटरफेयर करेंगीं। इसके बावजूद उन्हें यहां उपयोग नहीं किया गया। इसका कोई कारण सामने नहीं आया और अचानक से मुख्य स्टार को शो में नजर नहीं आना जरूर ही निराशाजनक रहा।
- अच्छी बात: लाना का नाया जैक्स से बदला लेना
लाना ने नाया जैक्स से Raw के एपिसोड में अपना बदला पूरा किया। लाना ने जैक्स को टेबल्स मैच में हरा दिया। महीनों पहले नाया जैक्स लगातार Raw के एपिसोड में लाना को टेबल्स पर पटक रही थीं। इसके बावजूद लाना बदला नहीं ले पा रही थीं। Royal Rumble में जरूर ही लाना ने जैक्स को एलिमिनेट किया था।
इसके बावजूद लाना ने जैक्स को टेबल्स पर नहीं पटका था। खैर, Raw में नाया जैक्स ने टेबल्स मैच में लाना पर जबरदस्त हमला किया। साथ ही मैच में जायदातर मौकों पर उनका ही पलड़ा भारी रहा था। खैर, अंत में उन्होंने जैक्स को टेबल पर धक्का दिया और टेबल टूट गई। साथ ही लाना ने अपने करियर की सबसे अहम जीत दर्ज की।
- बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का मैच DQ से खत्म होना
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन दोनों पहले भी ढेरों मैच दे चुके थे। इसके साथ ही Raw में हुए मैच से भी उसी तरह की उम्मीदें थी। इसके बावजूद दोनों सुपरस्टार्स का मैच उतना खास साबित नहीं हुआ। दोनों पहले की तरह जबरदस्त मैच नहीं दे पाए। इसके साथ ही मैच का अंत भी निराशाजनक तरीके से देखने को मिला।
मैच के अंत में अगर क्लीन विजेता मिलता तो शायद फैंस खुश रहते। शेमस की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया। इसके बावजूद ड्रू मैकइंटायर ने अपना बदला लिया और शेमस पर हमला कर दिया। खैर, मैच काफी निराशाजनक रहा था और इसका अंत सबको इसी तरह का नजर आ रहा था।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 8 फरवरी 2021