WWE Raw रिजल्ट्स: 8 फरवरी 2021 

WWE
WWE Raw

रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर

Raw के मेन इवेंट मैच की शुरुआत हो गई है। मैकइंटायर ने मैच में अपनी पकड़ बना ली थी, तभी शेमस का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए। इस बीच रैंडी ऑर्टन ने कंट्रोल हासिल किया और अब वो पूरी तरह से मैकइंटायर पर हावी हो रहे हैं। मैकइंटायर वापसी की कोशिश कर रहे हैं, दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे हैं। मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को जबरदस्त मूव देने शुरू कर दिए हैं। मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को RKO दे दिया। मैकइंटायर ने ऑर्टन को स्पाइनबस्टर दे दिया, लेकिन ड्रू पिन नहीं कर पाए। ड्रू टॉप रोप पर थे, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने उन्हें वहीं रोक लिया और सुपरप्लेक्स दे दिया। ऑर्टन ने पिन करना चाहा, लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने किकआउट कर दिया। रैंडी ने डीडीटी दे दिया है और अब वो RKO की तैयारी कर रहे हैं। मैकइंटायर ने रिवर्सल लगाते हुए ऑर्टन को डीडीटी दे दिया। शेमस ने रैंडी ऑर्टन को ब्रोग किक दे दी, तो वहीं मैकइंटायर ने शेमस को क्लेमोर किक लगा दी।

विजेता: रैंडी ऑर्टन

नेओमी vs शायना बैजलर

दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच एक छोटा, लेकिन अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में अच्छे मूव्स देखने को मिले। हालांकि अंतिम समय में शायना बैजलर ने रिंग के बाहर जाकर लाना पर अटैक करना शुरू कर दिया, जिसके कारण नेओमी को रिकवर करने का टाइम मिल गया और उन्होंने रोलअप करते हुए मौजूदा चैंपियन के खिलाफ अहम जीत दर्ज की।

विजेता: नेओमी।

नाया जैक्स vs लाना (टेबल्स मैच)

Raw में इस मैच के लिए नाया जैक्स रिंग में आ गई हैं और उनके साथ शायना बैजलर भी हैं। लाना की एंट्री हो गई है और उनके साथ नेओमी मौजूद हैं। नाया जैक्स ने शुरुआत से ही लाना पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। जैक्स ने लाना को बैक टू बैक पावरबॉम्ब दिया और अब उन्हें टर्नबकल पर दे मारा। लाना की हालत काफी ज्यादा खराब नजर आ रही हैं और जैक्स ने लाना को टेबल पर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन लाना ने खुद को बचा लिया। लाना ने पलटवार किया है और जबरदस्त किक जैक्स को लगाई है। जैक्स ने वापसी करते हुए लाना को पावरबॉम्ब देना चाहा, लेकिन लाना ने खुद को बचा लिया। जैक्स ने एप्रन पर लेग ड्रॉप देना चाहा, लेकिन वो इसे मिस कर गई। रिंग के बाहर लाना ने जैक्स को टेबल पर धक्का दे दिया और टेबल टूट गई। नाया जैक्स इस मैच को हार गई हैं। बैजलर ने लाना पर अटैक किया, लेकिन तभी नेओमी ने पलटवार करते हुए बैजलर पर ही अटैक कर दिया।

विजेता: लाना

Elimination Chamber पीपीवी के लिए एक और मैच का ऐलान कर दिया गया है। असुका Raw विमेंस चैंपियनशिप को लेसी इवांस के खिलाफ डिफेंड करेंगीं।

कीथ ली vs रिडल

Raw में आने के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह पहला मुकाबला है। शुरुआत में ही रिडल ने कीथ ली को लॉक में फंसाने का प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए इसमें। जल्द ही कीथ ली ने कंट्रोल हासिल किया और पूरी तरह से रिडल के खिलाफ दबदबा बनाया। हालांकि रिडल ने भी पलटवार किया और ली को अपना मूव लगाते हुए पिन करने का प्रयास किया, लेकिन कीथ ली ने किकआउट कर दिया। कीथ ली ने रिडल को स्पिरिट बॉम्ब देना चाहा, लेकिन रिडल ने आर्मबार दे दिया है और कीथ ली ने खुद को बचाया। कीथ ली ने आखिरकार रिडल को स्पिरिट बॉम्ब देते हुए पिन किया और इस मैच को जीत लिया। मुकाबले के बाद ली और लिडल ने हाथ मिलाया और तभी पीछे से आकर बॉबी लैश्ले ने दोनों पर अटैक कर दिया। लैश्ले ने कीथ ली को उठाकर पटक दिया और फिर रिडल को हर्ट लॉक दे दिया। लैश्ले ने इसके बाद कीथ ली को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया और स्टील स्टेप्स से अटैक करते हुए कमेंट्री टेबल पर पटक दिया।

विजेता: कीथ ली

डेमियन प्रीस्ट vs एंजल गार्जा

यह मैच दोनों सुपरस्टार्स के बीच ज्यादा लंबा नहीं चला और गार्जा ने काफी समय बाद Raw में मैच लड़ा। मैच के दौरान मिज और मॉरिसन ने दखल देने का प्रयास किया, लेकिन बैड बनी ने चालाकी दिखाई, जिसके कारण रेफरी ने मिज और मॉरिसन को रिंगसाइड से बैन कर दिया। इसके बाद पूरी तरह से गार्जा का ध्यान बनी के ऊपर ऊपर था, लेकिन तभी पीछे से डेमियन प्रीस्ट ने अपना फिनिशिंग मूव देते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: डेमियन प्रीस्ट

ऐज का सैगमेंट

WWE Royal Rumble विजेता ऐज Raw में आ गए हैं। ऐज ने कहा कि उनके लिए पिछला हफ्ता काफी ज्यादा हैक्टिक रहा और कहा कि उन्हें बहुत बड़ा फैसला लेना है। इसी वजह से वो पिछले हफ्ते Raw, SmackDown और NXT में गएऔर तीनों चैंपियंस से मिले भी। ऐज ने कहा कि वो Elimination Chamber तक का इंतजार करेंगे और इसके बाद ही WrestleMania के लिए अपना फैसला लेंगे। द मिज बाहर आ गए हैं और उनके साथ जॉन मॉरिसन और एंजल गार्जा के साथ बाहर आ गए हैं। द मिज ने ऐज के ऊपर निशाना साधा और कहा कि वो अपनी चैंपियनशिप को कैशइन करते हुए नए चैंपियन बनेंगे। ऐज ने द मिज को जबरदस्त तरीके से जवाब देते हुए मिज की बुरी तरह बेइज्जती कर दी है। ऐज ने साफ कर दिया है कि वो चैंपियन बनना चाहते हैं और वो ऐसा करके रहेंगे।

Raw में लेसी इवांस vs शार्लेट फ्लेयर

रिक फ्लेयर और लेसी इवांस रिंग में आ गए हैं। लेसी इवांस के कारण ही शार्लेट फ्लेयर को उनकी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा था। रिक फ्लेयर ने हाल ही में अपने एक्शन को लेकर सफाई दी और कहा कि वो लेसी इवांस की मदद कर रहे हैं और उनका रिश्ता सिर्फ कैजुएल है। रिक फ्लेयर ने असुका को चैलैंज दे दिया है और कहा कि लेसी इवांस Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए आ रही हैं। लेसी इवांस ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर निशाना साधा है और कहा कि शार्लेट अपने पिता के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करती हैं। शार्लेट फ्लेयर भी बाहर आ गई हैं। शार्लेट फ्लेयर ने लेसी इवांस को करारा जवाब दिया और अपने पिता को भी जवाब दिया है। शार्लेट ने कहा कि वो अपने परिवार की लेगेसी को आगे लेकर जा रहे हैं, लेकिन वो इस समय बिल्कुल गलत कर रहे हैं। लेसी इवांस ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें स्टील स्टेप्स पर दे मारा है। इस मैच की शुरुआत हो गई है और दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर हावी होने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच लेसी इवांस पूरी चालाकी दिखा रही हैं, जिसका खामियाजा शार्लेट फ्लेयर को भुगतना पड़ रहा है । हालांकि शार्लेट फ्लेयर ने भी जबरदस्त वापसी की और लेसी इवांस को जबरदस्त स्पीयर भी दिया था। फ्लेयर ने गुस्से में आकर इवांस को कॉर्नर पर ले जाकर मारना शुरू कर दिया और रेफरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन शार्लेट ने रेफऱी को ही धक्का दे दिया। इसी वजह से रेफरी ने मैच को डिस्क्वालीफाई कर दिया और लेसी इवांस इस मैच को जीत गई।

विजेता: लेसी इवांस

कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स vs द रेट्रीब्यूशन

Raw में काफी समय से रेट्रीब्यूशन और न्यू डे के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब कोफी किंग्सटन को रिंग में लड़ने के लिए इजाजत मिल गई है। शुरुआत में न्यू डे भारी पड़ रहा था, लेकिन जल्द ही टी-बार ने अपनी टीम को बढ़त दिलाई। कोफी किंग्सटन ने मैच में लीगल होते ही रेट्रीब्यूशन पर अटैक करते हुए जबरदस्त पलटवार कर दिया है। कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने डबल मूव स्लैपजैक को लगाया और अंत में कोफी ने पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।

विजेता: कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स

Raw में रिडल और कीथ ली के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है। इससे पहले दोनों सुपरस्टार्स बैकस्टेज आमने-सामने आए और इस बीच यूएस चैंपियनशिप को लेकर बातचीत भी देखने को मिली है।

एजे स्टाइल्स vs जैफ हार्डी

Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच चल रहा था और तभी जैफ हार्डी के नी (Knee) में दिक्कत नजर आ रही है और वो काफी दर्द में नजर आ रहे हैं। एजे स्टाइल्स ने भी जैफ हार्डी के चोटिल पैर पर बुरी तरह से अटैक करना शुरू कर दिया और उन्हें स्टील स्टेप्स पर दे मारा। हार्डी ने अभी भी हार नहीं मानी है, लेकिन स्टाइल्स कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हार्डी ने मुश्किल से रोप्स के सहारे खुद को बचाया और वो काफी ज्यादा दर्द में हैं। स्टाइल्स फिनोमिनल फोरआर्म देने गए, लेकिन हार्डी ने स्टाइल्स को रोप्स पर ही अटकाया। हार्डी ने पलटवार कर दिया और अपने ट्रेडमार्क मूव लगा रहे हैं। हार्डी ने पिन करना चाहा, लेकिन स्टाइल्स ने किकआउट किया। स्टाइल्स ने फिर से हार्डी के पैर पर अटैक किया और स्टाइल्स क्लैश देना चाहा, लेकिन हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट लगा दिया। हार्डी टॉप रोप पर हैं और स्वॉन्टन बॉम्ब को मिस कर गए। स्टाइल्स ने सबमिशन में जकड़ लिया है हार्डी को और हार्डी ने टैपआउट कर दिया है। एजे स्टाइल्स ने काफी जबरदस्त जीत दर्ज Raw में दर्ज की है।

विजेता: एजे स्टाइल्स

Raw में शेन मैकमैहन की वापसी

Raw की शुरुआत WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने की और उन्होंने थंडरडॉम में शेन मैकमैहन का स्वागत किया। शेन मैकमैहन काफी समय बाद WWE में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने आते ही एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी की बात की है। एडम पीयर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को चैंबर के अंदर डिफेंड करने वाले हैं। ए़डम पीयर्स ने बताया है कि उस मैच में सभी पूर्व WWE चैंपियन ही हिस्सा लेंगे। रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स, द मिज और शेमस इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करने वाले हैं। शेन मैकमैहन जब बैकस्टेज जा रहे थे, तो एजे स्टाइल्स बाहर आ गए। स्टाइल्स ने एडम पीयर्स की तारीफ की है और कहा कि वो WWE चैंपियन बन सकते हैं

नमस्कार WWE रॉ (Raw) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। पिछले हफ्ते WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा था और वैसे ही एपिसोड की उम्मीद इस हफ्ते भी की सकती है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड को शानदार बनाने के लिए WWE ने पहले ही कई बड़े ऐलान कर दिए हैं।

WWE Raw में होगा ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन

साल 2020 की सबसे यादगार स्टोरीलाइन जो WWE Raw में देखने को मिली थी, वो ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच ही थी। दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस को कई यादगार मैच दिए और इस बीच दोनों सुपरस्टार्स भी चैंपियन बने थे। भले ही मौजूदा समय में दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग कहानी में शामिल हैं, लेकिन WWE ने दोनों के बीच Raw में मैच का ऐलान कर दिया है।

यह एक आम मैच बिल्कुल भी नहीं होने वाला है, क्योंकि इस मैच में बाहरी दखल की पूरी उम्मीद की जा सकती है। एक तरफ रैंडी ऑर्टन का काफी समय से एलेक्सा ब्लिस से कंफ्रंटेशन चल रहा है, तो दूसरी तरफ पिछले हफ्ते शेमस ने ड्रू मैकइंटायर को ब्रोग किक दी थी। इसके बाद इस हफ्ते पूरी उम्मीद की जा सकती है Raw में एलेक्स ब्लिस या फिर शेमस इस मैच में निश्चित ही दखल दे सकते हैं।

ऐज ने Royal Rumble मैच को जीता था और इसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि WrestleMania में वो किस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। ऐज पिछले हफ्ते WWE के तीनों शो में नजर आए, लेकिन उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया था और इस हफ्ते उम्मीद की जा सकती है कि वो Raw में अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान कर सकते हैं।

काफी समय से Raw में लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है और अब दोनों के बीच Raw में सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते Raw में उम्मीद की जा सकती है कि रिक फ्लेयर एक बार फिर अपनी बेटी का नुकसान करा सकती हैं।

Royal Rumble से पहले हुए Raw के एपिसोड में रिडल ने गोंटलेट मैच को जीतते हुए यूएस चैंपियनशिप के लिए अपने लिए मौका बनाया था। भले ही पिछले हफ्ते उन्हें लैश्ले ने हराया था, लेकिन वो क्लीन जीत नहीं थी और निश्चित ही Raw में दोनों की दुश्मनी जारी रह सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now