Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। इस हफ्ते WWE ने काफी अच्छा काम किया और ये सीजन को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका था। Raw के एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ जगहों पर छोटी गलतियां हुई।
इसके बावजूद कहा जा सकता है कि एपिसोड पूरी तरह खराब नहीं था। ड्राफ्ट के दोनों ही एपिसोड अच्छे थे। WWE ने SmackDown में सरप्राइज दिए थे और Raw में भी ये चीज़ जारी रही। अब देखकर लग रहा है कि दोनों ही ब्रांड बैलेंस हो गए हैं। खैर, हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती है।
उसी तरह Raw के एपिसोड में भी कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ चीज़ों ने जरूर ही निराश किया। इसलिए आइए इस हफ्ते ड्राफ्ट के अंतिम दिन और Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।
#1 अच्छी बात: Raw में एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड की जोड़ी ने किया धमाका
एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच मैच देखने को मिला था। इस हफ्ते एंजल को जीत मिली। मैच के बाद एंड्राडे और जेलिना वेगा रिंग में थे लेकिन अचानक से लाइट बंद हुई और फिर लाल लाइट जल गयी। द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की और उन्होंने Raw में एंड्राडे और जेलिना वेगा पर हमला किया।
दोनों ने एक साथ सिस्टर एबीगेल का उपयोग किया। किसी ने महीनों पहले नहीं सोचा होगा कि ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस WWE में एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इसके बावजूद दोनों अब काफी अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस उन्हें साथ देखने में रूचि रख रहे हैं। वो Raw पर आगे भी इस तरह प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Raw में दिग्गज को लेकर WWE द्वारा लिए गए चौंकाने वाले फैसले पर फूटा फैंस का गुस्सा, निकाली अपनी भड़ास