Raw में दिग्गज को लेकर WWE द्वारा लिए गए चौंकाने वाले फैसले पर फूटा फैंस का गुस्सा, निकाली अपनी भड़ास

Raw
Raw

Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने ड्राफ्ट का आयोजन भी किया था और कई सारी अन्य बड़ी चीज़ें देखने को मिली। शो बढ़िया था और मेन इवेंट ने फैंस को काफी ज्यादा सरप्राइज किया। Raw के इस एपिसोड में फैंस के बीच लाना की जीत और एंड्राडे के किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट न होने पर चर्चा देखने को मिली। आइए सभी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

(मुझे यकीन नहीं हो रहा कि लाना ने विमेंस रंबल जीता है। मैं अभी भी शॉक में हूँ।)

(मैंने पूरे शो रेट्रीब्यूशन का इंतजार किया।)

(मैं काफी खुश हूँ कि इलायस ने वापसी की और वो Raw का हिस्सा है।)

(लाना को नंबर 1 कंटेंडर बनने पर बधाई।)

(लाना को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका के खिलाफ मौका मिलेगा? ये मेरे लिए शॉक है! इसके मबजूद मैं उन्हें टाइटल शॉट के लिए खुश हूँ। मैं चिंतित हूँ कि उनका मैच काफी छोटा होगा।)

(मैंने लाना का शायद ये सबसे अच्छा प्रोमो सूना है। वाओ!)

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 12 अक्टूबर 2020

(कुल-मिलाकर WWE ड्राफ्ट शानदार था। दोनों SmackDown और Raw काफी बढ़िया शोज़ रहे। इन बदलावओं के साथ मैं आगे के लिए चीज़ें देखने का इंतजार नहीं कर सकता।)

(पिछले साल एंड्राडे को नाईट 2 के पहले राउंड में चुना गया था और इस बार वो ड्राफ्ट भी नहीं हुए? WWE में क्या गलत चल रहा है। ये पूरी तरह असम्मानजनक है।

(किसी ने एंड्राडे को नहीं चुना, यहां तक कि जॉबर राउंड में भी! क्या?)

(काफी बुरा लगा कि Raw में एंड्राडे कहीं भी ड्राफ्ट नहीं हुए हैं।)

(एंड्राडे के साथ क्या हो रहा है। उन्हें सातवें राउंड में भी ड्राफ्ट नहीं किया गया।)

(रुको....एंड्राडे को ड्राफ्ट नहीं किया गया?)

(एंड्राडे को Raw टॉक पर भी ड्राफ्ट नहीं किया गया।)

(आर्टुरो रुआस, डब्बा काटो और लाना ड्राफ्ट हो गए लेकिन एंड्राडे नहीं। बढ़िया।)

(एंड्राडे को कहीं भी ड्राफ्ट नहीं किया गया, इसका अर्थ ये है कि वो NXT में वापस जा रहे हैं?)

(जेलिना वेगा और एंड्राडे को किसी शो में ड्राफ्ट नहीं किया गया। बिली के को भी नहीं।)

ये भी पढ़ें:- WWE Draft, Part-2: Raw और SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट