2- बुरी बात: किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी
SmackDown में काफी समय से किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी देखने को मिल रही है। शुरुआत में दुश्मनी काफी शानदार दिखाई दे रही थी। लग रहा था कि दोनों स्टार्स को आखिर कोई अच्छी स्टोरीलाइन मिली। इसके बावजूद अब WWE लगातार अपनी स्टोरीलाइन को खराब करते जा रहा है।
काफी हफ्ते से दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यह काफी निराशाजनक चीज़ है क्योंकि लगातार उन्हें रिंग में साथ देखने से फैंस बोर हो चुके हैं। WWE को अब दुश्मनी का अंत जल्द ही करना चाहिए। देखकर पता चल रहा है कि अगले हफ्ते इसका अंत हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 11 जून 2021
Edited by Ujjaval Palanpure