स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला था। WWE ने जरूर ही फैंस की उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा है। SmackDown का ये एपिसोड काफी अच्छा रहा है। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को चौंकाया। रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए WWE ने हाइप बनाने की कोशिश की। इसके लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में चैंपियन की खराब बुकिंग और दिग्गज की हार को लेकर फैंस हुए नाराज, ट्विटर पर निकाला अपना गुस्साहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस दौरान कई मौकों पर फैंस को काफी ज्यादा निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में डेनियल ब्रायन को ताकतवर दिखाना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिला था। दरअसल, डेनियल ब्रायन को इस दौरान WWE ने काफी अच्छे तरीके से बुक किया। पिछले कुछ महीनों में डेनियल ब्रायन ने लगातार मिड-कार्ड सुपरस्टार्स से मैच हारकर उन्हें आगे लाने में मदद की है। अब उन्हें इसका फायदा मिल रहा है क्योंकि WWE उन्हें जबरदस्त तरीके से बुक कर रहा है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और ऐज की हुई बुरी तरह पिटाई, मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हारSmackDown के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने जे उसो को स्ट्रीट फाइट में पराजित किया। साथ ही मैच के बाद उन्होंने अपना पूरा रूप ही बदल लिया। वो अचानक से काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने इसके बाद ऐज पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। साथ ही रोमन रेंस की भी बुरी हालत कर दी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं लगाई थी लेकिन डेनियल ब्रायन ने सबको चौंका दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।