SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस ने मेन इवेंट में मचाया बवाल, WWE में चैंपियंस को लेकर की बहुत बड़ी गलती

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा कई अन्य सैगमेंट और मैच भी देखने को मिले। देखा जाए तो एपिसोड ठीक रहा था और WWE ने फैंस की उम्मीदों के अनुसार काम किया। SmackDown में मैच की घोषणा भी हुई।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के मुकाबले के ऐलान के बाद भड़के फैंस, दिग्गज की खराब बुकिंग को लेकर निकाली अपनी भड़ास

हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया। साथ ही कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए हम इस आर्टिकल में SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालने वाले हैं।

1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच में बड़ा नियम जुड़ना

SmackDown के एपिसोड में सबसे चर्चा का विषय रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला तय होना था। WrestleMania के बाद लग रहा था कि डेनियल ब्रायन वापसी करते हुए रोमन रेंस को एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज करेंगे। SmackDown के एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इसके बाद रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के चैलेंज को स्वीकारा। दरअसल, कोई भी डेनियल ब्रायन को रोमन के खिलाफ नहीं देखना चाहता था।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हार

पिछले तीनों पीपीवी में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबले हुए थे। इसके चलते सभी चाहते थे कि रोमन रेंस को एक नया चैलेंजर मिले। खैर, SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच तय होगा। सबसे खास बात तो ये है कि रोमन ने यहां स्टीप्यूलेशन जोड़ दी है। अगर डेनियल ब्रायन की हार होती हैं तो वो SmackDown ब्रांड छोड़ देंगे। इसने मुख्य रूप से मैच को फ्रेश और बेहतर बनाने में मदद की है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- बुरी बात: टैग टीम टाइटल्स के लिए स्टोरीलाइन जारी रहना

पिछले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और डर्टी डॉग्स के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड को जीत मिली थी और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। लग रहा था कि अब उन्हें नए चैलेंजर मिलेंगे।

इसके बावजूद SmackDown के एपिसोड बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान दोनों टैग टीम के बीच बहस हुई। इससे साफ पता चल गया कि दोनों के बीच दुश्मनी अभी जारी रहेगी। ये काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ है। WWE को अन्य दो टैग टीम जोड़ियों को टाइटल्स के लिए मौका देना चाहिए।

2- अच्छी बात: एलिस्टर ब्लैक की वापसी

एलिस्टर ब्लैक ने SmackDown के एपिसोड में अपनी वापसी की। दरअसल, लगभग 7 महीनों बाद पूर्व NXT चैंपियन का रिटर्न देखने को मिला। वो इस दौरान एक अलग और नए कैरेक्टर में दिखाई दिए। किसी ने इस हफ्ते ब्लैक की वापसी की उम्मीद नहीं की थी। उनका सिर्फ एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था।

देखा जाए तो अब ब्लैक जल्दी ही और भी ज्यादा ताकतवर बनकर वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला अक्टूबर 2020 में लड़ा था। इसके बाद से ही वो एक्शन से गायब थे। खैर, अब उन्होंने वापसी कर ली है। फैंस भी इस हफ्ते उनकी वापसी से काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए थे।

2- बुरी बात: केविन ओवेंस की हार और सैमी जेन के साथ दुश्मनी जारी रहना

SmackDown में WWE ने जरूर ही निराश किया। दरअसल, सबके पसंदीदा सुपरस्टार केविन ओवेंस का सामना आईसी टाइटल के लिए अपोलो क्रूज से देखने को मिला था। दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इसके बावजूद अंत में केविन ओवेंस को पिनफॉल से एक बड़ी हार मिल गई।

कोई भी केविन ओवेंस की इस हार से खुश नहीं होगा। WWE यहां मैच का अंत DQ या नो काउंटआउट में करा सकता है। पिछले एपिसोड के बाद लग रहा था कि केविन ओवेंस और सैमी जेन की दुश्मनी का अंत हो गया है। इसके बावजूद दोनों की दुश्मनी जारी रहने वाली हैं। उनके बीच पहले ही मैच हो चुके हैं। ऐसे में फिर से स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाकर WWE ने गलती की।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 अप्रैल 2021