स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा कई अन्य सैगमेंट और मैच भी देखने को मिले। देखा जाए तो एपिसोड ठीक रहा था और WWE ने फैंस की उम्मीदों के अनुसार काम किया। SmackDown में मैच की घोषणा भी हुई।Let’s cut the weeds, sing our songs and let me tell you a story riddled in sins. You will know me, you will know him. You will dance with me in the abyss. pic.twitter.com/1nNxmvNjk7— Devil's Blood (@WWEAleister) April 24, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के मुकाबले के ऐलान के बाद भड़के फैंस, दिग्गज की खराब बुकिंग को लेकर निकाली अपनी भड़ासहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया। साथ ही कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए हम इस आर्टिकल में SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच में बड़ा नियम जुड़ना"WHEN you lose, I don't ever want to see you again."#SmackDown @WWERomanReigns @WWEDanielBryan @HeymanHustle pic.twitter.com/rKIO2yQ8bV— WWE (@WWE) April 24, 2021SmackDown के एपिसोड में सबसे चर्चा का विषय रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला तय होना था। WrestleMania के बाद लग रहा था कि डेनियल ब्रायन वापसी करते हुए रोमन रेंस को एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज करेंगे। SmackDown के एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इसके बाद रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के चैलेंज को स्वीकारा। दरअसल, कोई भी डेनियल ब्रायन को रोमन के खिलाफ नहीं देखना चाहता था।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हारपिछले तीनों पीपीवी में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबले हुए थे। इसके चलते सभी चाहते थे कि रोमन रेंस को एक नया चैलेंजर मिले। खैर, SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच तय होगा। सबसे खास बात तो ये है कि रोमन ने यहां स्टीप्यूलेशन जोड़ दी है। अगर डेनियल ब्रायन की हार होती हैं तो वो SmackDown ब्रांड छोड़ देंगे। इसने मुख्य रूप से मैच को फ्रेश और बेहतर बनाने में मदद की है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।