स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जरूर ही अच्छा रहा था। देखा जाए तो इसे सबसे जबरदस्त और खास तो नहीं कहा जा सकता है। इसके बावजूद WWE ने बढ़िया काम किया और पहले से जबरदस्त मैच दिए। हर एक फैन की शो को लेकर अलग प्रतिक्रया रही। कुछ लोगों को एपिसोड ठीक लगा वहीं कुछ निर्णय से फैंस खुश दिखाई नहीं दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:That's not good. #SmackDown https://t.co/aTlUp8LaZL— Raymel A. Monte🇨🇦😊💪 (@RaymelMonte) April 24, 2021(ये अच्छा विकल्प नहीं है।)I didn't really 'hate' Roman until now. The utter disrespect to Cesaro is unreal.#Smackdown— Alexander (@HeartcoreLegend) April 24, 2021(मैं अभी भी रोमन को हेत नहीं रहता हूँ। सिजेरो की बुरी तरह बेइज्जती करना सही नहीं है।)Remember when #SmackDown was the wrestling show? GOOD TIMES!— Jobber Knocker Wrestling Podcast ⚪️ (@JobberkNocker) April 24, 2021(याद है जब SmackDown एक रेसलिंग शो हुआ करता था? अच्छा समय था।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हारI love WWE/Wrestling even when it’s bad......and let me tell you both #RAW and #SmackDown have been bad since WrestleMania.— 👊🏻 (@prorambling) April 24, 2021(मुझे WWE या रेसलिंग उस समय भी पसंद है जब वो खराब रहती हैं..... मुझे बताना चाहिए कि WrestleMania के बाद से Raw और SmackDown के एपिसोड खराब रहे हैं।)Apollo fake accent is cringe as hell, trust me that ain't it #SmackDown pic.twitter.com/5KX6okCoV0— Tammy🇧🇧🇯🇲 (@barbados12x) April 24, 2021(अपोलो क्रूज का नकली एक्सेंट काफी क्रींज है, भरोसा करो ये ऐसा नहीं होता।)ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी जॉन सीना से मैच नहीं हो पाया8.5 /10#SmackDown— SULTAN 🌙 (@s6_2001) April 24, 2021(SmackDown को 10 में से 8.5 अंक दिए जाएंगे।)So, Bayley just had a whole ass year reign as #SmackDown champ! Why is she back in the title picture again and so soon? Give someone else a shot!— Cynthia Richardson (@JanCint) April 24, 2021(तो बेली पूरे एक साल तक SmackDown विमेंस चैंपियन रही! इसके बावजूद वो टाइटल पिक्चर में इतनी जल्दी आ गई? किसी और को मौका दो।)@SamiZayn is pure entertainment haha. One of the best heels in WWE! #SmackDown— Golf fan (@TWfan19) April 24, 2021(सैमी जेन काफी मनोरंजन करते हैं। वो WWE में सबसे अच्छे हील्स में से एक है।)I’m concerned about the timing of Cesaro’s singles push.It was well and good when fans are going wild for him at Wrestlemania, but seeing him with no crowd feels like it would be very easy for WWE to drop the idea, similar to what happened to Otis in 2020.#SmackDown— Metal Mixael (@MetalMixael) April 24, 2021(मैं सिजेरो के सिंगल्स पुश के समय को लेकर चिंतित हूँ। ये काफी अच्छा और शानदार था जब WrestleMania में फैंस उनका समर्थन कर रहे थे लेकिन उन्हें बिना क्राउड के देखने के बाद लगता है कि WWE का उनके लिए पुश का विचार छोड़ना आसान बन जाएंगे, जैसा 2020 में ओटिस के साथ हुआ था।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।