जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) दोनों ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स माने जाते हैं। उन्होंने WWE में काम करते हुए सफलता हासिल की है। दोनों दिग्गजों के बीच WWE के अंदर कई सारे मैच देखने को मिले हैं। उनकी स्टोरीलाइन हमेशा ही फैंस को याद रहेगी।Would you want to see Goldberg vs John Cena at WrestleMania? pic.twitter.com/VBV3fwiWl4— Niko Exxtra 🌎 (@nikoexxtra) January 22, 2021ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने उम्र में बड़े WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारकर उनकी मदद कीWWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ा है। इसके बावजूद उन्हें जॉन सीना का सामना करने का मौका नहीं मिला है। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे बात करने वाले हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ा है लेकिन उन्हें जॉन सीना के खिलाफ मैच नहीं मिला।4- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ है जबकि WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ उनका मुकाबला नहीं हुआ है#Dream match #wwe #WWESuperCard #WWETheBump John cena vs Drew McIntyre pic.twitter.com/YLXGXkEDw1— SANDEEP (@SANDEEP32589306) August 19, 2020ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania 36 में मैच देखने को मिला। दरअसल, दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था और इस दौरान लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। खैर, ड्रू मैकइंटायर को इस जबरदस्त मैच के अंदर जीत मिली थी और वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे। ड्रू मैकइंटायर ने लैसनर के खिलाफ यादगार मैच दिया था।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पायाइस दौरान उनका सामना कभी भी जॉन सीना से सिंगल्स मैच के अंदर नहीं हुआ है। दोनों ही सुपरस्टार्स मिलकर जबरदस्त काम कर सकते थे। दरअसल, दोनों ही सुपरस्टार्स टैग टीम और फैटल-4-वे मैच के अंदर एक-दूसरे के खिलाफ दिखाई दे चुके हैं। इसके बावजूद कभी भी उनके बीच सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। हर एक फैन उनके बीच मुकाबला देखना पसंद करता। खैर, अबतक मैच नहीं हुआ है लेकिन अगर सीना वापसी करते हैं तो ये मुकाबला देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।