SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। TLC पीपीवी में WWE ने शानदार प्रदर्शन किया था और इसके चलते SmackDown से काफी ज्यादा उम्मीदें लगी थी। WWE ने क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। उन्होंने इस खास SmackDown को बेहतर बनाने का प्रयास किया। WWE ने पहले ही सारे मैच एनाउंस कर दिए थे।
WWE ने TLC पीपीवी के बाद RAW के एपिसोड से निराश किया था। इस वजह से SmackDown पर बड़ा भार था। कुछ बड़ी स्टोरीलाइन खत्म होते हुए नजर आईं वहीं कुछ दुश्मनी आगे बढ़ी। तीन टाइटल मैच हुए और एक टाइटल चेंज भी देखने को मिला। इसके चलते कहा जा सकता है की SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा था।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में नया चैंपियन मिलने और जबरदस्त एपिसोड के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
सफल एपिसोड के बावजूद हर एक शो की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। हर फैन को कुछ चीज़ें पसंद आईं वहीं कुछ जगहों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना भी करना पड़ा। ठीक उसी तरह SmackDown के एपिसोड में भी कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली लेकिन कुछ चीज़ों ने जरूर ही निराश किया। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे बात करते हैं।
1- अच्छी बात: SmackDown में बिग ई का चैंपियन बनना
बिग ई को WWE ने ड्राफ्ट के दौरान अलग कर दिया था। इसके बाद से वो काफी कम नजर आ रहे थे। सबको लग रहा था कि WWE का इस सुपरस्टार को सिंगल्स पुश देने का निर्णय खराब होते जा रहा है। खैर, वो सैमी जेन के साथ स्टोरीलाइन में आए।
इसके बाद से बिग ई को हर कोई IC चैंपियन बनते हुए देखना चाहता था। SmackDown के खास एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला। इस दौरान सैमी जेन ने टाइटल रिटेन करने की काफी कोशिशें की लेकिन अंत में बिग ई को जीत मिली। बिग ई का चैंपियन बनना सबसे ज्यादा शानदार रहा।
ये भी पढ़ें;- SmackDown रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस के मैच में फिर हुई चीटिंग
1- बुरी बात: बेली का पिन होना
WWE ने SmackDown के एपिसोड में एक ट्रिपल थ्रेट एलिमिनेशन टैग टीम मैच बुक किया था। इस दौरान शार्लेट फ्लेयर और असुका अपने टैग टीम टाइटल्स को बेली-कार्मेला और साशा बैंक्स-बियांका ब्लेयर की जोड़ी के खिलाफ डिफेंड किया था।
इस मैच में सबसे पहले बेली और कार्मेला की टीम एलिमिनेट हो गयी। इस दौरान WWE ने कार्मेला को पिन कराने के बजाय अपनी टॉप विमेंस स्टार बेली को पिन कराया। बेली का पिन होना काफी निराशाजनक चीज़ थी और WWE ने इस दौरान जरूर ही एक बड़ी गलती की है।
2- अच्छी बात: रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने दिया जबरदस्त मैच
रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच WWE ने SmackDown की शुरुआत में ही मैच तय किया था। दोनों ने स्टील केज के अंदर जबरदस्त तरीके से फाइट दी। इसके अलावा दोनों दिग्गजों ने शानदार मूव्स और फिनिशर्स से मैच को बेहतर बनाया।
अंत भी जबरदस्त रहा जहां रोमन रेंस को जे उसो की इंटरफेरेंस के चलते अहम जीत मिली। कहा जा सकता है कि रोमन रेंस vs केविन ओवेंस SmackDown का सबसे अच्छा मैच था।
2- बुरी बात: डेनियल ब्रायन का मेन इवेंट स्टोरीलाइन में न आना
काफी समय पहले से खबरें सामने आ रही थी कि डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच WWE एक बड़ा मैच प्लान कर रहा है। साथ ही से TLC के लिए बुक किया जाने वाला था। खैर, SmackDown में ये प्लान्स कैंसिल होते हुए नजर आए।
डेनियल ब्रायन ने जे उसो को पराजित किया था। इसके बाद लग रहा था कि वो रोमन से बदला लेने के बारे में कहेंगे। इसके बावजूद उन्होंने रॉयल रंबल के लिए अपना नाम आगे कर दिया। एक बड़ी स्टोरीलाइन देखने का मौका फैंस के हाथों से चला गया। ये एक खराब चीज़ रही।
ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 दिसंबर 2020