स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ। WWE ने हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के बाद रॉ (Raw) के एपिसोड को खास बनाया था। इस वजह से सभी की उम्मीदें SmackDown को लेकर बढ़ गई थी। देखा जाए तो WWE ने काफी अच्छा काम किया। मेन इवेंट और शो की शुरुआत सही में खास रही थी।🚨😮🚨😮🚨😮🚨😮🚨😮🚨#SmackDown @WWERomanReigns @EdgeRatedR @HeymanHustle pic.twitter.com/uOGGehHIsH— WWE (@WWE) June 26, 2021ये भी पढ़ें;- 75 दिन बाद दिग्गज ऐज ने WWE रिंग में एंट्री कर मचाया बवाल, Roman Reigns और उनके भाई को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'SmackDown का एपिसोड जबरदस्त जरूर था और कुछ चीज़ों ने फैंस को प्रभावित भी किया। इसके बावजूद हर एक एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिलती हैं जबकि कुछ मौकों पर निराशा का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- अच्छी बात: SmackDown में ऐज की वापसी होना.@WWERomanReigns may be in trouble!!!#SmackDown @EdgeRatedR pic.twitter.com/DMjz2PaEDB— WWE (@WWE) June 26, 2021SmackDown के एपिसोड के अंत में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि पिछले एक साल में रोमन ने रोस्टर के कई बड़े दिग्गजों को पराजित किया है और अब उनके पास कोई चैलेंजर नहीं है। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन को माइक दिया। रोमन रेंस जैसे ही कुछ बोलने गए तो ऐज का थीम सॉन्ग मजा।ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns की हुई बुरी तरह पिटाई, ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया जबरदस्त बवालदिग्गज ने अपनी धमाकेदार वापसी की। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। जिमी उसो ने आकर अपने भाई को बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो सफल नहीं हुए। अंत में रोमन रेंस पर दिग्गज का पलड़ा भारी रहा। WrestleMania में दोनों दिग्गजों का ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला था। उस समय यह मुकाबला संभव नहीं हो पाया था लेकिन अब उनके पास काफी अच्छा मौका है। दोनों दिग्गजों के बीच Money in the Bank के लिए मैच तय हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।