स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ। WWE ने हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के बाद रॉ (Raw) के एपिसोड को खास बनाया था। इस वजह से सभी की उम्मीदें SmackDown को लेकर बढ़ गई थी। देखा जाए तो WWE ने काफी अच्छा काम किया। मेन इवेंट और शो की शुरुआत सही में खास रही थी।
ये भी पढ़ें;- 75 दिन बाद दिग्गज ऐज ने WWE रिंग में एंट्री कर मचाया बवाल, Roman Reigns और उनके भाई को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'
SmackDown का एपिसोड जबरदस्त जरूर था और कुछ चीज़ों ने फैंस को प्रभावित भी किया। इसके बावजूद हर एक एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिलती हैं जबकि कुछ मौकों पर निराशा का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।
1- अच्छी बात: SmackDown में ऐज की वापसी होना
SmackDown के एपिसोड के अंत में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि पिछले एक साल में रोमन ने रोस्टर के कई बड़े दिग्गजों को पराजित किया है और अब उनके पास कोई चैलेंजर नहीं है। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन को माइक दिया। रोमन रेंस जैसे ही कुछ बोलने गए तो ऐज का थीम सॉन्ग मजा।
ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns की हुई बुरी तरह पिटाई, ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया जबरदस्त बवाल
दिग्गज ने अपनी धमाकेदार वापसी की। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। जिमी उसो ने आकर अपने भाई को बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो सफल नहीं हुए। अंत में रोमन रेंस पर दिग्गज का पलड़ा भारी रहा। WrestleMania में दोनों दिग्गजों का ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला था। उस समय यह मुकाबला संभव नहीं हो पाया था लेकिन अब उनके पास काफी अच्छा मौका है। दोनों दिग्गजों के बीच Money in the Bank के लिए मैच तय हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: शिंस्के नाकामुरा के सैगमेंट को ज्यादा लंबा खींचना
शिंस्के नाकामुरा अब WWE के नए किंग बन चुके हैं। उन्हें ताज पहनाने के लिए सैगमेंट देखने को मिला। WWE ने इस सैगमेंट को उम्मीद से ज्यादा खींचकर फैंस को जरूर निराश किया। इस बीच WWE अपने Money in the Bank लैडर मैचों के लिए एक क्वालीफायर बुक कर सकता था। WWE ने बड़ा मौका गंवाया।
उनके सैगमेंट में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिला था। WWE इस दौरान कुछ अन्य बैकस्टेज सैगमेंट्स या मैचों को बुक करके फैंस को खुश कर सकता था। WWE ने जरूर अपने फैंस को SmackDown में इस सैगमेंट द्वारा थोड़ा निराश किया है। खैर, अब नाकामुरा को किंग के रूप में देखना काफी रोचक रहेगा।
2- अच्छी बात: जिमी उसो को पुश मिलना
जे उसो ने बतौर सिंगल्स सुपरस्टार सभी को प्रभावित किया था। हर कोई चाहता था कि जिमी उसो के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले। SmackDown में WWE ने जिमी उसो को एक बड़ा पुश देने की कोशिश की। रोमन रेंस ने जिमी उसो को एक मैच में जीत दर्ज करने के लिए कहा था।
जिमी उसो ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। साथ ही मैच में जीत हासिल की अभी जे उसो WWE से दूर दिखाई दे रहे हैं और इससे जिमी उसो को भी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आगे आने का मौका मिलेगा। बाद में दोनों भाई मिलकर टैग टीम के रूप में जबरदस्त काम कर सकते हैं।
2- बुरी बात: चैंपियंस का पिन होना
बेली और बियांका ब्लेयर के बीच पिछले दो पीपीवी में मैच तय हो चुके हैं। इसके बावजूद भी WWE ने SmackDown में उनकी दुश्मनी को जारी रखा। एक मिक्स्ड टैग टीम देखने को मिला और इस दौरान बेली ने बियांका ब्लेयर को पिन करते हुए जीत दर्ज की। देखा जाए तो अब बेली और ब्लेयर की दुश्मनी जारी रहेगी।
कोई भी उनकी दुश्मनी से खुश नहीं है। इसके अलावा Money in the Bank के लिए क्वालीफायर में बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच मैच देखने को मिला। इस दौरान बिग ई ने जीत दर्ज की और यह एक अच्छी चीज़ रही। अगर WWE को बिग ई को विजेता बनाना ही था तो उन्हें किसी अन्य सुपरस्टार के खिलाफ मैच मिलना था। उन्होंने यहां अपने ही चैंपियन को कमजोर दिखाया।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 जून 2021