सर्वाइवर सीरीज पीपीवी शानदार रहा था। फैंस को इसके बाद Raw के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और Raw का एपिसोड जबरदस्त था। इसके चलते SmackDown पर अच्छा शो देने का दबाव था। कहा जा सकता है कि ब्लू ब्रांड का एपिसोड देखने लायक रहा। SmackDown में टीएलसी के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आयी।साथ ही कुछ नई स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने को मिली। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच टाइटल के लिए भविष्य में मैच टीज़ हुआ। इसके अलावा डेनियल ब्रायन पर एक बार फिर बुरी तरह हमला हुआ। टैग टीम टाइटल्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की नई स्टोरीलाइन टीज़ हुई। कार्मेला और साशा बैंक्स की दुश्मनी अलग स्तर पर पहुंची।What a fantastic show closing angle with Kevin Owens, Jey Uso and Roman Reigns.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) November 28, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़SmackDown का शो इस वजह से बेहतर रहा था। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर निराश किया। दरअसल, हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रही। आइए जानते हैं कि SmackDown के एपिसोड में क्या बढ़िया चीज़ें रही और किन चीज़ों ने निराश किया।1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस को नया प्रतिद्वंदी मिलनाRoman and Jey Uso have woken something inside of Kevin Owens and I, for one, am here for it.I feel like this has to be what I make my moment of the night video on. What do you think? pic.twitter.com/c9hGQfHe3O— Ryan Satin (@ryansatin) November 28, 2020रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए संभावित रूप से नया विरोधी मिल गया है। दरअसल, केविन ओवेंस उनके नए दुश्मन हो सकते हैं। केविन ने SmackDown के अंत में जे उसो पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। साथ ही अपना बदला पूरा किया और रोमन रेंस को चुनौती दी। रोमन रेंस को इस दौरान काफी ज्यादा गुस्सा आ रहा था।रोमन रेंस को इस तरह की बातें बिल्कुल पसंद नहीं आती है। ऐसे में वो जरूर ही अब खुद अपना बदला लेना चाहेंगे। ऐसे में रेंस और ओवेंस के बीच टीएलसी में मैच देखने को मिल सकता है। दोनों पहले भी काफी अच्छे मैच दे चुके हैं और ऐसे में उनकी ये स्टोरीलाइन जरूर ही देखने लायक रहने वाली हैं।ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन ने अपने दुश्मन से लिया बदल