स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अच्छा रहा। WWE ने अपने इस एपिसोड को बेहतर बनाने की कोशिश की। दरअसल, पहले ही कुछ मैचों की घोषणा देखने को मिल गई थी। SmackDown के एपिसोड में एक ड्रीम मैच देखने को मिला। इसके अलावा दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच मेन इवेंट में टाइटल मैच का आयोजन किया गया।SmackDown के एपिसोड में कई शानदार मैच देखने को मिले थे । WWE ने विमेंस सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई। दरअसल, बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच मैच देखने को मिला था। इसके साथ ही विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी एक्शन में दिखाई दी। केविन ओवेंस और अपोलो के बीच भी मैच का आयोजन किया गया था।Raise your hand if you've missed this! 👋#SmackDown @WWEUsos pic.twitter.com/lCZcgNXgfH— WWE (@WWE) May 29, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दी अपने भाई को चेतावनी, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को प्रभावित किया और कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में जे उसो और जिमी उसो के बीच दुश्मनी टीज़ होना"Even though I'm with Jimmy tonight, you know I'm with you."#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/uHe3u2dPjS— WWE (@WWE) May 29, 2021जे उसो और जिमी उसो ने लगभग एक साल के बाद रिंग में साथ मिलकर मैच लड़ा। इस दौरान उन्हें स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ ड्रीम मैच में बड़ी जीत मिली। देखा जाए तो दोनों का मैच शानदार था। रोमन रेंस और जे उसो के सैगमेंट ने सभी फैंस के ध्यान खींचा होगा। इस सैगमेंट में रोमन रेंस ने जे उसो को समझाने की कोशिश की।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाइयों की बड़ी जीत के बाद ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाएंइस सैगमेंट से जे उसो ने टीज़ कर दिया है कि अगले हफ्ते वो अपने भाई या रोमन रेंस में से किसी को धोखा दे सकते हैं। इस चीज़ के संकेत SmackDown में देखने को मिले। देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन ने SmackDown में सभी को बांधकर रखा। WWE ने जरूर ही अपने फैंस को अगले हफ्ते के लिए हाइप कर दिया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!