हैल इन ए सैल के बाद SmackDown का एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। WWE ने जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट बुक किये। अब कंपनी अब अपने अगले पीपीवी पर ध्यान दे रहा है। SmackDown के एपिसोड में भी सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप देखने को मिला था। दरअसल, रोमन रेंस और जे उसो ने मुख्य रूप से शो की शुरुआत और अंत में सबको प्रभावित किया था।इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। सर्वाइवर सीरीज के लिए होने वाले Raw बनाम SmackDown टैग टीम एलिमिनेशन मैच के लिए कुछ सुपरस्टार्स के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिले। कुछ सुपरस्टार्स टीम SmackDown का हिस्सा बन गए हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते के लिए भी बड़ी चीज़ों की घोषणा हुई।Jey Uso officially joined Roman Reigns but this new alliance is coming at Daniel Bryan's expense #SmackDown— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) October 31, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को मिला नया साथी, फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार की हुई जबरदस्त पिटाईसाथ ही सैथ रॉलिंस, मर्फी और मिस्टीरियो परिवार की स्टोरीलाइन और भी ज्यादा रोचक बन गयी। कहा जा सकता है कि ब्लू ब्रांड का एपिसोड शानदार रहा और WWE ने जबरदस्त काम किया। हर एक शो में अच्छी चीज़ें बातें रहती हैं और इससे फैंस प्रभावित होते हैं। इसके अलावा एपिसोड में कुछ खराब चीज़ें भी देखने को मिलती हैं जिससे शो का मजा किरकिरा हो जाता है।SmackDown के एपिसोड में भी कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ें निराशाजनक साबित हुई। आइए SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में जे उसो के कैरेक्टर में बड़ा बदलावWhat must be going through Jey @WWEUsos head?#SmackDown pic.twitter.com/EHKVoSofFb— WWE (@WWE) October 31, 2020SmackDown के एपिसोड में काफी शॉकिंग चीज़ देखने को मिली। शो की शुरुआत में जे उसो पूरी तरह रोमन रेंस के खिलाफ हो गए थे। इसके चलते रोमन ने उन्हें शो के अंत तक का समय दिया।जे उसो का मैच डेनियल ब्रायन से देखने को मिला और यहां वो अलग ही कैरेक्टर में नजर आए। साथी ही मैच के बाद वो रोमन रेंस के साथ हो गए और उन्होंने हील टर्न लेकर डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त हमला किया।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल