SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस ने मचाया जबरदस्त बवाल, WWE ने की काफी बड़ी गलती

SmackDown
SmackDown

SmackDown का एपिसोड शानदार रहा। सर्वाइवर सीरीज के बाद सारे ही एपिसोड बढ़िया रहे थे और इसके चलते ब्लू ब्रांड के शो से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। WWE ने जबरदस्त काम किया और SmackDown को बेहतर बनाया। कंपनी ने पहले ही कुछ मैच तय कर दिए थे और पूर्व WWE दिग्गज पेट पैटरसन को ट्रिब्यूट भी दिया गया।

इसके साथ ही कई सारे अन्य मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE अब टीएलसी पीपीवी की ओर ध्यान दे रहा है। इसके चलते ही कई बड़ी स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। रोमन रेंस भी अपने भाई के साथ एक्शन में नजर आए। खैर, टैग टीम मैच भी जबरदस्त रहे थे। इसके चलते कहा जा सकता है की SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा था।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस के अपने भाई और दुश्मनों पर जबरदस्त हमले के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

इसके बावजूद हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। फैंस को कुछ चीज़ें पसंद आती हैं वहीं कुछ जगहों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना भी करना पड़ता है। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में भी कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली लेकिन कुछ चीज़ों ने निराश किया। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड के बेस्ट-वर्स्ट पर नजर डालते हैं।

1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस का हील के रूप में शानदार काम

रोमन रेंस अब हील के रूप में और भी ज्यादा बेहतर होते जा रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले लग रहा था कि वो एक जबरदस्त हील है लेकिन अब उन्होंने अपना कैरेक्टर और बेहतर कर लिया है। SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में ही रोमन ने हील के रूप में बढ़िया प्रोमो देखने को मिला था जहां उन्होंने कायला ब्रेक्सटन के सवालों का मजाक बनाया था।

इसके साथ ही मेन इवेंट में देरी से एंट्री करने के बाद रोमन ने टॉप हील की तरह पहले ओटिस को धराशाई किया। इसके बाद उन्होंने केविन को निशाना बनाया। खैर, अंत में उन्होंने अपने भाई जे उसो को भी नहीं छोड़ा।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने तीन सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

1- बुरी बात: बेली को बड़ी हार मिलना

चैंपियनशिप हारने के बाद से ही बेली को खराब तरीके से बुक किया गया है। सर्वाइवर सीरीज में उन्हें जल्दी एलिमिनेट कर दिया गया था। इसके बाद SmackDown के इस एपिसोड में उनका सामना नटालिया से देखने को मिला।

इस मुकाबले में लग रहा था कि बेली को आसानी से जीत मिल जाएगी। खैर, अंत में उन्होंने नटालिया के सबमिशन पर टैपआउट कर दिया। WWE ने यहां बेली को कमजोर दिखाकर गलती की है और वो बेहतर काम कर सकती थीं।

2- अच्छी बात: 6 मैन टैग टीम मैच

WWE ने दिग्गज पैट पैटरसन को ट्रिब्यूट देने के लिए एक टैग टीम मैच तय किया था। इस दौरान रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई का सामना डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और नाकामुरा से हुआ था। मैच में सभी सुपरस्टार्स टैलेंटेड थे।

इसके चलते मैच भी जबरदस्त बना। मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इसे शो का सबसे बेहतर मुकाबला कहा जा सकता है। सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया और अंत में बेबीफेस टीम को जीत मिली। मैच का बाद का छोटा सैगमेंट मनोरजंक था।

2- बुरी बात: मेन इवेंट मैच का अंत DQ से होना

WWE ने SmackDown के एपिसोड में मेन इवेंट मैच को DQ से खत्म करके काफी ज्यादा निराश किया है। दरअसल, हर कोई मैच का सही नतीजा देखना चाहता था और ऐसे में मुकाबले का खराब अंत हुआ।

SmackDown के एपिसोड में फैंस को ये चीज़ जरूर निराशाजनक लगी होगी। WWE इसके बजाय नो कांटेस्ट से मैच खत्म कर सकता था। इससे चैंपियन रोमन रेंस की हार नहीं होती। WWE ने रोमन रेंस को वापसी के बाद पहली हार दी। भले ही ये क्लीन तरीके से न आई हो लेकिन रोमन की हार जरूर हुई है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 4 दिसंबर 2020