स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने पहले ही कुछ बड़ी घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही कई अन्य मैच और सैगमेंट भी देखने को मिले। शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के जबरदस्त सैगमेंट से हुई। इसके साथ ही चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। विमेंस चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बड़ा मैच भी टीज़ होते हुए नजर आया। इसके अलावा फेमस सुपरस्टार को दिग्गज पर एक अहम जीत मिली।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिलती हैं। साथ ही कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को थोड़ा निराश करती हैं। SmackDown के एपिसोड में कई जबरदस्त और शानदार चीज़ें हुई वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश किया। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।
1- अच्छी बात: SmackDown में WrestleMania के लिए ऐज vs रोमन रेंस का मेन इवेंट टीज़ होना
WrestleMania 37 दो दिनों तक चलेगा। साथ ही Royal Rumble विनर ऐज SmackDown में आए थे। रोमन रेंस ने यहां पहले ऐज से WrestleMania के लिए मैच की मांग की थी। इसके बावजूद दिग्गज यहां नहीं आए। रेंस ने इसके बाद एक टॉप हील की तरह ऐज को शो खत्म होने से पहले जवाब देने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, 121 किलो के सुपरस्टार ने किया रोमन रेंस पर खतरनाक अटैक
दिग्गज मुख्य सैगमेंट में नजर आए और रोमन रेंस भी वहां आए। दोनों के बीच बहस हुई और लगा कि दोनों के बीच WrestleMania के लिए बड़ा मैच हो सकता है। बाद में जब रोमन रेंस पर हमला हुआ तो ऐज उन्हें देखकर हंसने लगे थे। इस पूरे सैगमेंट ने दोनों के WrestleMania मैच के संकेत दे दिए हैं। अब हर कोई रोमन बनाम ऐज देखने की इच्छा रखता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।