स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। WWE ने पहले ही बड़े मैचों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा भी कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दी। हमेशा की तरह मेन इवेंट रोचक रहा था। कुछ सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति रही वहीं लंबे समय बाद फेमस सुपरस्टार ने अपनी वापसी की। साथ ही मैच भी लड़ा। WWE ने कई तरीकों से SmackDown के एपिसोड को देखने योग्य बनाया। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 मार्च 2021हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown का ये एपिसोड जरूर ही अच्छा था और कई शानदार चीज़ें देखने को मिली थी। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिन्होंने थोड़ा निराश किया है। इसलिए हम SmackDown के अगले एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में डेनियल ब्रायन की जीत और रोमन रेंस के साथ मैच तय होना.@WWEUsos is going to work!#SmackDown #SteelCage @WWEDanielBryan @WWERomanReigns pic.twitter.com/Ay2Pbt4zeL— WWE (@WWE) March 6, 2021डेनियल ब्रायन के पास रोमन रेंस के खिलाफ मैच पाने का मौका था। इसके पहले उन्हें जे उसो को पराजित करना था और उन्होंने कुछ ऐसा ही करके दिखाया। दरअसल, SmackDown में हुए स्टील केज मैच में उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन को पराजित किया। जे उसो ने मैच के दौरान कई बार बचने की कोशिश की।ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane के लिए रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान, अपने भाई के कारण ही लगा बिग डॉग को बहुत बड़ा झटकासाथ ही कुछ मौकों पर लगा कि वो जीत भी दर्ज कर लेंगे। इसके बावजूद अंत में ब्रायन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। साथ ही उन्होंने यैस लॉक लगाकर उसो को पूरी तरह से चित्त कर दिया। अब रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच होगा। ये काफी बड़ी बात है क्योंकि काफी समय से ये मुकाबला टीज़ किया जा रहा था। अब जाकर दोनों दिग्गज आमने-सामने आने वाले हैं। ये काफी अच्छी रही।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।