SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस की बढ़ी मुश्किलें, WWE ने चैंपियन को लेकर की बहुत बड़ी गलती

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो गया है। WWE ने जरूर ही हर एक फैन को प्रभावित किया है। दरअसल, ये SmackDown का थ्रोबैक एपिसोड था और WWE ने अपने हर एक फैन का ध्यान खींचा था। देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड जबरदस्त था क्योंकि एक बड़ा रिटर्न और शानदार मेन इवेंट देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, 105 किलो के सुपरस्टार के खिलाफ होगा ऐतिहासिक मुकाबला

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown का ये एपिसोड जरूर ही जबरदस्त रहा था। इसके बावजूद कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए आइए SmackDown के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करते हैं।

1- अच्छी बात: SmackDown में जिमी उसो की वापसी और उनकी रोमन रेंस के साथ अनबन

SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने डेनियल ब्रायन की जगह SmackDown में जिमी उसो को हिस्सा बनाया। लग रहा था कि रोमन रेंस और जे उसो के साथ ही जिमी उसो भी हील के तौर पर दिखाई देंगे। इसके बावजूद जिमी उसो की वजह से सिजेरो का फायदा हुआ और रोमन रेंस को अब अपनी चैंपियनशिप को सिजेरो के खिलाफ WrestleMania Backlash में डिफेंड करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

इसके साथ ही बैकस्टेज सैगमेंट में जिमी उसो ने बताया था कि वो रोमन रेंस की बहस नहीं सुनेंगे। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में जवाब की मांग की थी लेकिन जिमी उसो ने इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियन के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया। देखा जाए तो रोमन रेंस अब जिमी उसो की इस हरकत से निराश होंगे। ऐसे ने वो अपने भाई को सबक दिखाना चाहेंगे। दोनों की स्टोरीलाइन ने फैंस का ध्यान खींचा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- बुरी बात: डॉल्फ ज़िगलर की हार

रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर इस समय SmackDown टैग टीम चैंपियंस है। इसके बावजूद उन्हें जरूर ही थोड़ा कमजोर दिखाया जा रहा है। इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स करियर में बड़ी जीत मिली हैं। ऐसे में उनकी किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ आसानी से हार होना जरूर चौंकाने वाली चीज़ रहती हैं।

SmackDown में डॉल्फ ज़िगलर और डॉमिनिक के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में डॉमिनिक को जीत मिली और ये नए सुपरस्टार के लिए बेहतर चीज़ है। खैर, डॉल्फ ज़िगलर की काफी जल्दी हार देखने को मिल गई। ये एक खराब चीज़ रही। उनके बीच थोड़े समय के लिए मैच चलना चाहिए था।

2- अच्छी बात: सिजेरो के लिए यादगार एपिसोड रहना

SmackDown का ये एपिसोड सिजेरो के लिए हमेशा ही यादगार रहेगा। इस एपिसोड में सिजेरो को टॉप स्टार बनने में काफी ज्यादा मदद मिली। दरअसल, इस सुपरस्टार का मैच सैथ रॉलिंस से देखने को मिला था। सैथ ने मुकाबले में सिजेरो को पराजित कर दिया था। साथ ही एक अहम जीत हासिल की।

अब वो रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। इसके अलावा मेन इवेंट में सिजेरो ने रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया। इसके अलावा उन्होंने जे उसो और जिमी उसो को भी अपना निशाना बनाया। पूरे एपिसोड के दौरान सिजेरो का पलड़ा भारी रहा क्योंकि उन्होंने दिग्गज को हराया वहीं यूनिवर्सल चैंपियन की भी बुरी हालत कर दी।

2- बुरी बात: 10 मैन टैग टीम मैच

WWE को इस मुकाबले को बुक करने की जरूरत नहीं थी। इसने कई हद तक फैंस को बोर किया। टेडी लॉन्ग ने सैमी जेन के साथ एक सैगमेंट के बाद इस मुकाबले को तय किया था। देखकर लग रहा था कि WWE ने कार्ड भरने के लिए इस मैच को बुक किया था। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की।

अंत में जाकर हील टीम को एक अहम जीत मिली जबकि किंग कॉर्बिन ने अंत में पिन करते हुए टीम को विजेता बनाया। खैर, अक्सर 10 मैन टैग टीम मुकाबले उतने खास नहीं रहते हैं। कुछ ऐसा ही इस मुकाबले के लिए कहा जा सकता है। WWE ने जरूर ही इस मुकाबले को बुक करते हुए थोड़ा निराश किया है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

Quick Links