शो में शिंस्के नाकामुरा को हील के रूप में प्रदर्शित किया गया- बुरा
Ad
Ad
WWE Superstar Spectacle में क्रिएटिव टीम ने शिंस्के नाकामुरा को हील के रूप में प्रदर्शित कर एक बड़ी गलती की है। क्योंकि हाल ही में SmackDown के एक एपिसोड में नाकामुरा ने बेबीफेस टर्न लिया था, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया।
इसके बावजूद नाकामुरा ने विलन टीम का हिस्सा रहते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया, दुर्भाग्यवश उन्हें हार झेलनी पड़ी। ये भी देखने योग्य बात होगी कि SmackDown में उन्हें बेबीफेस के रूप में दिखाया जाएगा या हील के रूप में।
Edited by Aakanksha