WWE Superstar Spectacle का पहला संस्करण काफी शानदार रहा और कई भारतीय सुपरस्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया। आपको याद दिला दें कि इस इवेंट को खासतौर पर भारतीय फैंस के लिए आयोजित किया गया था। सच्चाई यही है कि शो लोगों की उम्मीद से भी बेहतर साबित हुआ।शो में जिंदर महल(Jinder Mahal) की वापसी हुई, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) ने इंडस शेर(Indus Sher) के साथ मिलकर जिंदर महल और बॉलीवुड बॉयज़(Bollywood Boyz) की टीम को मात दी। इसके अलावा सरीना संधू(Sareena Sandhu) के प्रदर्शन ने भी फैंस का दिल जीता।ये भी पढ़ें: WWE Superstar Spectacle रिजल्ट्स: 26 जनवरी, 2021विंस मैकमैहन(Vince Mcmahon) के लिए ये शो काफी मायने रखता था, क्योंकि वो देखना चाहते थे कि खासतौर पर भारतीय फैनबेस के लिए तैयार किए गए शो को कैसा रिस्पांस मिलता है। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE Superstar Spectacle की सबसे अच्छी और बुरी बातों से अवगत कराने वाले हैं।ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ काम करने वाले सुपरस्टार ने रोमन रेंस के दुश्मनों को पछाड़ाWWE Superstar Spectacle में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की भिड़ंत- अच्छा.@DMcIntyreWWE on @WWESheamus- 'I've known him since I was 18-19 and he was about 45 or 46.' #WWE #WWERaw #Raw https://t.co/QyL67x3wz3— Riju Dasgupta (@rdore2000) January 24, 2021जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर एक ऐसी स्टोरीलाइन है जिसका WWE यूनिवर्स काफी समय से इंतज़ार कर रहा है। अगर महल को चोट ना लगी होती तो जरूर वो मैकइंटायर के सबसे बड़े दुश्मन और बड़े हील सुपरस्टार बन चुके होते। दोनों की रियल लाइफ फ्रेंडशिप भी इस स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभा सकती है।Turned him inside out!#WWESuperstarSpectacle @RealRinkuSingh @BollywoodBoyz pic.twitter.com/Pkhw0ngBdF— WWE (@WWE) January 26, 2021इंडस शेर के लिए भी ये खास मौका रहा क्योंकि मेन इवेंट मैच में उन्होंने WWE चैंपियन के साथ टीम बनाई। दूसरी ओर जिंदर महल भी अच्छी शेप में नजर आए, ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। यानी Raw या SmackDown में उनकी वापसी जल्द संभव है।मैच में इंडस शेर ने मैकइंटायर के साथ मिलकर महल और बॉलीवुड बॉयज़ की टीम को हराया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE Wrestlemania 37 के बिल्ड-अप में महल vs मैकइंटायर चैंपियनशिप फ्यूड देखने को मिलेगी या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE Superstar Spectacle के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।