WWE में नए साल के साथ ही रॉयल रंबल (Royal Rumble) की सुगबुगाहट तेज हो जाती है क्योंकि ये साल का वो महीना होता है जिसमें कई नए सुपरस्टार्स बनते हैं। यही वजह है कि जब बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) रिंग में थी तो फैंस काफी उत्साहित थे।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए
Royal Rumble इवेंट के अलावा भी WWE ये प्रयास करती हैं कि उसके शो और सुपरस्टार्स एक बेहतर प्रदर्शन करें ताकि फैंस न सिर्फ जनवरी महीने में होने वाले शो के प्रति उत्साहित हो जाएं बल्कि वो उसके बाद के शो भी देखने को तैयार रहें। यही वजह है कि WWE ने इस साल भी उसी क्रम में कुछ ऐसे परफॉर्मेंस किए जिसने दुनिया का ध्यान उनके काम की तरफ खींचा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही मैचों के बारे में बताने वाले हैं जो काफी अच्छे थे।
#5 कीथ ली vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE Raw लेजेंड्स नाइट में ड्रू और कीथ के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ जिसमें कीथ ली के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया। ये प्रदर्शन इसलिए भी हैरान करने वाला था क्योंकि इससे पहले कीथ ली को मैचों में देखा तो गया था लेकिन वो इतने प्रभावशाली नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो WWE WrestleMania 37 में देखने को मिल सकते हैं
कीथ ली ने जो प्रदर्शन ड्रू मैकइंटायर के साथ किया वो उनके फैन बेस को बढ़ाने और उनके किरदार को और बेहतर करने वाला था। इसमें कोई शक नहीं कि जब कीथ ली ने अपने प्रदर्शन की शुरुआत की तो सभी उन्हें चीयर कर रहे थे। मैच हारने के बाद भी वो काफी पसंद किए गए लेकिन ड्रू का सेलिब्रेशन कुछ समय के लिए ही रहा क्योंकि उन्हें वापसी कर रहे गोल्डबर्ग ने चैलेंज कर दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।