फास्टलेन(Fastlane) में ऐज ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया है। रोमन रेंस(Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) ब्रायन के मैच में ऐज स्पेशल एंफोर्सर की भूमिका निभा रहे थे लेकिन अंत में दोनोें के ऊपर उन्होंने अटैक कर दिया। ऐज कुछ इस तरह की चीजें रेसलमेनिया से पहले करेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। ऐज(Edge) के इस कारनामे पर अब उनकी पत्नी बैथ फीनिक्स(Beth Phoenix) ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए😱— Betty Phoenix (@TheBethPhoenix) March 22, 2021Just a reminder. #AttitudeEra #RatedR— Betty Phoenix (@TheBethPhoenix) March 22, 2021ऐज की पत्नी बैथ फीनिक्स ने दी अपनी प्रतिक्रियाऐज की पत्नी ने अपने पहले ट्वीट में एक सिंगल चौंकाने वाला इमोजी बनाया है। वहीं दूसरे ट्वीट में ऐसा लग रहा है कि वो ऐज के इस कारनामे से काफी खुश हैं। बैथ फीनिक्स ने WWE यूनिवर्स को ये बताया है कि ऐज पहले किस तरह के थे और उनका वो रूप अब वापस आ गया है। यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबऐज ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में जे उसो को हराया था और वो इसके बाद रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच में स्पेशल एंफोर्सर की भूमिका में आए। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच काफी शानदार हुआ लेकिन मैच में नया मोड़ तब आया जब ब्रायन ने गलती से रेफरी को रनिंग नी मार दी थी। ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमराइसके बाद मैच को कंट्रोल करने के लिए ऐज रिंग में आ गए थे लेकिन जे उसो ने आकर ब्रायन और ऐज को किक मार दी थी। इसके बाद डेनियल ब्रायन ने गलती से ऐज को चेयर से मार दी और शायद इस वजह से ऐज और भी ज्यादा गुस्सा हो गए थे। मैच के अंत में रोमन रेंस को टैपआउट लगभग डेनियल ब्रायन ने कर दिया था लेकिन वहां देखने वाला कोई नहीं था। इसके बाद ऐज ने आकर पहले चेयर से डेनियल ब्रायन पर हमला किया और फिर रोमन रेंस के ऊपर हमला किया। इसका फायदा रोमन रेंस ने उठाया और डेनियल ब्रायन को हरा दिया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।