WWE Crown Jewel 2022 में Brock Lesnar vs Bobby Lashley मैच का संभावित नतीजा हुआ लीक, जानिए किसकी हो रही है जीत?

brock lesnar bobby lashley crown jewel 2022
Crown Jewel में होगा ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच

Brock Lesnar: WWE Crown Jewel 2022 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इस इवेंट को लेकर सट्टा बाजार में काफी दिलचस्प रेट्स सामने आ रहे हैं।

सट्टा बाजार के अनुसार रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने-अपने मैच जीतने वाले हैं। इस बीच ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा, जिसमें फैंस इस बार एक क्लीन फाइट होने की उम्मीद कर रहे हैं।

सट्टा बाजार की मानें तो लैसनर पर -400 का रेट लगा हुआ है, वहीं लैश्ले पर +250 का। काफी लोग द बीस्ट की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, जिन्होंने Super ShowDown 2020 के बाद से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है।

WWE Crown Jewel में देखने को मिलेंगी चौंकाने वाली जीत

BREAKING NEWS: Legends will rise at #WWECrownJewel when @BrockLesnar goes one-on-one with @fightbobby! https://t.co/W39ZLKwuia

WWE में कैरियन क्रॉस की वापसी के बाद ट्रिपल एच उन्हें प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते आए हैं, लेकिन सट्टा बाजार की स्थिति बताती है कि मैकइंटायर इस स्टील केज मैच के विजेता बनने वाले हैं, जो बहुत चौंकाने वाला फैसला रह सकता है।

पिछले कुछ महीनों में द जजमेंट डे दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें बढ़ाता आया है। उनके खिलाफ अभी तक ऐज और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज हार मान चुके हैं, मगर अब उनके लिए द ओसी नाम की एक नई चुनौती उभर कर सामने आई है।

Which team are you rolling with at #WWECrownJewel? https://t.co/oeI2fCwo1B

ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने कंपनी में वापसी कर एजे स्टाइल्स को जॉइन कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि Crown Jewel 2022 में उन्हें जजमेंट डे पर जीत मिलने वाली है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच कौन ज्यादा ताकतवर साबित होगा, ये जानने को भी फैंस उत्सुक हैं। इस मैच में लैसनर की जीत की उम्मीद की जा रही है और अगर ऐसा हुआ तो ये Super ShowDown 2020 के बाद उनकी किसी सिंगल्स मैच में पहली जीत होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment