WWE SmackDown में इस हफ्ते आखिरकार हो सकती है पूर्व चैंपियन की धमाकेदार वापसी, रिपोर्ट में हुआ बहुत बड़ा खुलासा

bianca belair return update
पूर्व चैंपियन की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया

WWE: बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) पिछले करीब 2 महीनों से WWE टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। उन्हें आखिरी बार 18 अगस्त के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में देखा गया था, जहां द डैमेज कंट्रोल (The Damage Control) की मेंबर्स ने मिलकर ब्लेयर के चोटिल पैर पर अटैक कर दिया था। अब ब्लेयर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ringside News की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बियांका ब्लेयर इसी हफ्ते SmackDown में वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ब्लेयर ने कुछ समय ब्रेक लेने की मांग की थी, लेकिन Crown Jewel 2023 के पास आने से उनकी बहुत जल्द वापसी करवाई जा सकती है।

आपको याद दिला दें कि ब्लेयर SummerSlam में हुए ट्रिपल थ्रेट WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का को हराकर नई चैंपियन बनी थीं। वो अभी अपनी जीत को ठीक से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाई थीं, तभी इयो स्काई ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी

WWE सुपरस्टार Rhea Ripley ने Bianca Belair की तारीफ की

मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने हाल ही में बियांका ब्लेयर को WWE में दूसरे नंबर की बेस्ट रेसलर बताया था। Sportskeeda को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रिप्ली ने ब्लेयर की तारीफ करते हुए कहा:

"मैं अभी चैंपियन हूं और मैं बेस्ट हूं। अपने अलावा किसी बेस्ट रेसलर का चयन करना मुश्किल है क्योंकि मैं हमेशा टॉप पर रहती हूं। मैं दूसरा नंबर बियांका ब्लेयर को देना चाहूंगी।"

बियांका ब्लेयर पिछले करीब 3 सालों से मेन रोस्टर पर काम कर रही हैं और इस दौरान खुद को विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित किया है। चूंकि Crown Jewel 2023 पास आ रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ब्लेयर को वापसी के बाद किस तरह से बुक किया जाता है।

दूसरी ओर रिया रिप्ली की बात करें तो हाल ही में ऐलान किया गया है कि उन्हें Crown Jewel में फैटल-5-वे मैच में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इस मैच में उनके सामने राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क की चुनौती होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications