WWE समरस्लैम में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की है। रोमन रेंस ने जिस अंदाज में वापसी की उससे लग रहा है कि वो हील बन गए है। ऐसा रूप रोमन रेंस का पहले कभी WWE में नहीं देखा। उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह मारा। अब WWE यूनिवर्स इसे पूरी तरह हील का नाम दे रहा है। यानि की अब रोमन रेंस का नया कैरेक्टर सामने आ गया है। रोमन रेंस का लुक भी इस बार कुछ ऐसा ही लग रहा था।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम में माता-पिता के सामने बेटे पर हुआ खूनी हमलाYou’ll never see it coming. #SummerSlam pic.twitter.com/potOMXGs9S— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 24, 2020WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के लिए प्लानसमरस्लैम के मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस ने वापसी कर फीन्ड और स्ट्रोमैन का बुरी तरह मारा। और चैंपियनशिप बेल्ट को हाथ में लेकर उठाया। अब रोमन रेंस का अगला प्लान क्या होगा? ये सवाल सभी के दिमाग में चल रहा है। WrestlingNews.co रोमन रेंस की वापसी और फ्यूचर प्लान के बारे में बड़ा खुलासा किया है। You never saw THE BIG DOG comin'.#SummerSlam @WWERomanReigns pic.twitter.com/8lbMxugwuh— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 24, 2020रोमन रेंस की वापसी काफी चौंकाने वाली थी। ये बात किसी को नहीं पता थी और ना ही किसी रिपोर्ट में ये बात कही गई थी। ये सिकरेट बात बैकस्टेज में भी किसी नहीं पता थी। क्रिएटिव टीम के कुछ लोगों को भी इस बात का पता नहीं था। WrestlingNews.co ने शो के बाद अपनी पहली रिपोर्ट में बताया कि रोमन रेंस की वापसी को लेकर कंपनी ने पहले से तैयारी कर रखी थी। मतलब इससे बिजनेस किस अंदाज में होगा इसके लिए पहले से सभी तैयार थे। रोमन रेंस ने जो टीशर्ट पहनी थी उसमें Wreck Everyone and Leave लिखा हुआ था।कंपनी के सूत्रों ने रेसलिंग न्यूज को बताया कि विंस मैकमैहन चाहते थे कि रोमन रेंस को बहुत फायदा हो। दरअसल ये प्लान रोमन रेंस के लिए रेसलमेनिया 36 के पहले ही बन गया था, जहां वो गोल्डबर्ग को हराकर नए चैंपियन बनते लेकिन रोमन रेंस ने मार्च में कोरोना के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। इस प्लान में देरी हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक अब जो प्लान पहले किया गया था वो ही आगे चलेगा। और शायद पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस अब ब्रे वायट को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। पेबैक अगले हफ्ते ही होने वाला है। हालांकि इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि WWE सिंगल मैच बुक करेगा या फिर ट्रिपल थ्रेट मैच बुक करेगा। अगर ट्रिपल थ्रेट मैच होगा तो फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में शामिल होंगे। रोमन रेंस ने हील टर्न लिया है इसके बारे में कंफर्म नहीं है। अब देखना होगा कि आगे क्या प्लान होता है। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी कर सभी को चौंकाया