WWE ने Clash of Champions के लिए किया जबरदस्त चैंपियनशिप मैच का ऐलान

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020

WWE ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में नाया जैक्स और शायना बैज़लर को लिव मॉर्गन और रूबी रायट की टीम(रायट स्क्वाड) के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े मैच जो WWE को क्लैश ऑफ चैंपियंस में बुक करने चाहिए

WWE की ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि, "WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में WWE विमेंस टैग टीम टाइटल मैच को भी जोड़ा जा रहा है। जिसमें नाया जैक्स और शायना बैज़लर को द रायट स्क्वाड के खिलाफ अपने टाइटल्स का बचाव करना होगा। द आइकॉनिक्स के खिलाफ मैच में रूबी और लिव ने अपनी टीम को दांव पर लगाया था और अंत में जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया था। जैक्स और बैज़लर इन दिनों एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने में विफल हो रही हैं, इसलिए रायट स्क्वाड के पास चैंपियंस बनने का ये सुनहरा अवसर है। इससे पहले 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में बैज़लर को रायट स्क्वाड के खिलाफ हार मिली थी। क्या अब जब चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी हैं तो क्या बैज़लर और जैक्स एक टीम के तौर पर काम कर पाएंगी?"

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का अभी तक का मैच कार्ड

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से अभी तक 4 चैंपियनशिप मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है। रोमन रेंस को अपने कज़िन ब्रदर जे उसो के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है, वहीं निकी क्रॉस स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए बेली को चैलेंज करने वाली हैं।

क्रॉस हाल ही में फेटल-4-वे मैच में लेसी इवांस, टमिना और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ जीत हासिल कर WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर बनी थीं। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया गया है, संभावनाएं हैं कि इस मुकाबले में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है क्योंकि कीथ ली भी इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप हार जाना चाहिए

चूंकि आगामी पीपीवी का नाम क्लैश ऑफ चैंपियंस है इसलिए शो में कंपनी का हर एक टाइटल दांव पर लगा होगा। पीपीवी के आयोजन से पूर्व अभी 2-2 रॉ और स्मैकडाउन एपिसोड्स बाकी रह गए हैं और इन्हीं चार शोज में कार्ड में अन्य मुकाबलों को भी शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 2020 में WWE द्वारा लिए गए 5 सबसे सही फैसले