समरस्लैम 2020 में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में ऑर्टन का शानदार प्रदर्शन रहा था लेकिन WWE चैंपियन ने टाइटल रिटेन कर लिया था। इसके बाद रॉ के एपिसोड में द वाईपर ने मैकइंटायर पर बुरी तरह हमला किया और इस वजह से वो बुरी तरह चोटिल हो गए।इसके बाद पेबैक में मजबूरन WWE चैंपियनशिप नहीं देखने को मिला। रॉ के एपिसोड में ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला था। इस मैच में ऑर्टन को जीत मिली थी और अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में वो ड्रू मैकइंटायर को फिर WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर करने वाले हैं। इस मैच में रैंडी ऑर्टन चैंपियन बन सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 कारणों के बारे में जिनकी वजह से ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप हार जाना चाहिए।4- रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन बनना डिजर्व करतेRandy Orton as WWE Champion.YES OR NO?#WWERaw pic.twitter.com/eq1eoVCuW1— ℜ𝔦𝔰𝔥𝔞𝔟♛🥀 (@HEELMessiah) July 28, 2020साल 2020 रैंडी ऑर्टन के लिए शानदार रहा है। इस साल ऑर्टन ने अपने करियर को एक अलग ही स्तर पर पहुँचाया है। पिछले साल तक लग रहा था कि शायद अब द वाईपर उतना प्रभावित नहीं कर पाएंगे।उन्हें मौका मिला और उन्होंने सारे लोगों को मुहतोड़ जवाब दिया। इस समय रैंडी ऑर्टन प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के सबसे बड़े हील स्टार है। ऐसे में ड्रू मैकइंटायर को ऑर्टन के खिलाफ टाइटल हार जाना चाहिए।3- रेटिंग्स में फायदा होगाWWE Champion, Drew McIntyre has not lost a single match on WWE TV since November 2019.When he eventually loses, it's going to be a big deal. pic.twitter.com/kSobPilc2I— Wrestle Features (@WrestleFeatures) June 28, 2020ड्रू मैकइंटायर फैंस के पसंदीदा थे लेकिन इसके बावजूद वो रॉ पर ज्यादा लोगों को आकर्षित नहीं कर पाए थे। उनके टाइटल रन के दौरान WWE को रेटिंग्स में कोई फायदा नहीं हुआ।उन्होंने बतौर WWE चैंपियन बढ़िया काम किया लेकिन रेटिंग्स लाने के मामले में वो सफल नहीं हुए। ऐसे में अब उन्हें टाइटल हार जाना चाहिए और ऑर्टन के चैंपियन बनने से शायद WWE को फायदा हो।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो 'हील' रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में हो सकती हैं