रेसलमेनिया(WrestleMania) में इस साल रोमन रेंस(Roman Reigns) का प्रतिद्वंदी कौन होगा इसके बारे में कुछ पता नहीं है। कंपनी के पास रोमन रेंस के लिए बहुत ऑप्शन है। बिग ई(Big E) इसमें से एक है जिन्हें रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा
रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर बिग ई ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में Busted Open में WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे और मार्क हेनरी के साथ बिग ई नजर आए। बिग ई ने साल के सबसे बड़े शो में रोमन रेंस के साथ मैच की उम्मीदों पर बात की। उन्होंने कहा,
आपको पता है हमेशा एक ही शैली पर काम होता है। मैं कोई भी मौका मिलेगा तो उसे छोड़ूंगा नहीं। लेकिन आप सभी को पता है कि वो लोग पार्ट टाइमर के साथ जाएंगे। बड़े नाम, बड़ा पैसा और जो साल में एक ही बार काम करते हैं, इस लिस्ट में जो शामिल है उनके साथ जाएंगे। अगर रोमन रेंस के लिए इन सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान नहीं होता है तो फिर ये चीज अलग हो जाएगी। वीकली तौर पर जो काम करता हैं उसे फिर ये मौका मिलेगा। तो क्या पता ये मौका हमें मिल जाए।
बिग ई ने यहां ये भी कहा कि वो हमेशा अच्छा काम और अपना बेस्ट देते रहेंगे। बिग इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। ये साल उनके लिए अच्छा रहने वाला है। WWE ने उन्हें पुश देने की शुरूआत कर दी है। पिछले साल इस वजह से ही उन्हें न्यू डे से अलग किया गया था। पिछले साल दिसंबर के अंत में हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सैमी जेन को हराकर उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी।
ये भी पढ़ें: ''घायल ब्रॉक लैसनर को देख मैंने उनसे बोला था कि जल्द F5 मारकर मैच को खत्म कर दें''
यहां से बिग ई के पुश की शुरूआत हो गई है। इस साल बड़े टाइटल पिक्चर में भी वो शामिल हो सकते हैं। रोमन रेंस का ब्लू ब्रांड में इस समय सबसे बड़ा नाम है। बिग ई कई बार बोल चुके हैं कि वो रोमन रेंस के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। अभी तक ऐसा मौका उन्हें नहीं मिल पाया है लेकिन आने वाले समय में उन्हें ये मौका जरूर मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।