रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को लेकर 5 फुट 11 इंच के रेसलर ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE में न्यू डे का बहुत बड़ा नाम है लेकिन अब ये टूट गई है। बिग ई स्मैकडाउन का हिस्सा है और कोफी, जेवियर वुड्स रॉ का हिस्सा है। बिग ई को अलग इसलिए किया गया है क्योंकि अब उन्हें WWE सिंगल रन पर पुश देना चाहती है। अगर बिग ई को स्मैकडाउऩ का बड़ा सुपरस्टार बनना है तो उन्हें रोमन रेंस से गुजरना पड़ेगा। अब रोमन रेंस का कैरेक्टर भी बदल गया है।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

रोमन रेंस इस समय स्मैकडाउऩ के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हील टर्न लेेने के बाद वो और खतरनाक हो गए है। उनके कैरेक्टर में बदलाव को लेकर पूरा WWE यूनिवर्स रिएक्ट कर रहा है। सभी का कहना है कि ये कैरेक्टर रोमन रेंस का अभी तक का सबसे बेस्ट है। बिग ई भी रोमन रेंस के इस कैरेक्टर से काफी प्रभावित है। फॉक्स स्पोर्ट्स पर हाल ही में बिग ई ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां रोमन रेंस को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी।

रोमन रेंस को लेकर बड़ी बात

बिग ई कई बार इंटरव्यू में रोमन रेंस को चुनौती दे चुके हैं। और आने वाले समय में अब स्मैकडाउन में उन्हें रोमन रेंस से फाइट करने का मौका जरूर मिलेगा। इस बार इंटरव्यू में बिग ई ने कहा,

कई फीडबैक उनके लिए मेरे पास भी आए है। खासतौर पर जब उन्होंने वापसी की थी। मेरे ख्याल से रोमन रेंस का ये कैरेक्टर सबसे बेस्ट है। द ट्राइबल चीफ वाला बहुत ही खास है। जो भी मैंंने अभी तक देखा है वो शानदार रहा है। अब ड्राफ्ट के बाद मेरे पास भी बहुत ऑप्शन आ गए है। करीब आठ साल बाद मैं कई सुपस्टार्स के साथ सिंगल मैच लड़ सकता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि रे मिस्टीरियो के साथ मैच होगा। हम लोगों ने इससे पहले टैग टीम पर काम किया है। डॉमिनिक के साथ भी मैं फाइट करना चाहता हूं। इस समय सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन में आना भी मेरे लिए खास होगा। सैथ के साथ शील्ड के टाइम पर एक ही मैच हुआ था। और ये मैच सबसे खास मेरे लिए था। लेकिन अब उनके साथ सिंगल मैच में मजा आएगा।

बिग ई का एक तरह से कहा जाए तो नया करियर अब स्मैकडाउन में शुरू हो गया है। उन्हें अब बड़े पुश कंपनी देना चाहती है। बिग ई में वो काबिलियत भी है कि वो बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई

Quick Links