6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE SmackDown
WWE SmackDown

इस हफ्ते हुआ WWE SmackDown का एपिसोड हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले आखिरी शो था। WWE ने शो की बुकिंग को काफी जबरदस्त तरीके से किया। शो की शुरुआत से लेकर मेन इवेंट तक फैंस की दिलचस्पी स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड पर पूरी तरह बनी रही। हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम वो बातें लेकर आए हैं, जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई:

Ad

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस का जबरदस्त पिटाई होने के बाद फूटा गुस्सा, अपने मैच के लिए जोड़ी बेहद खतरनाक शर्त

#) रोमन रेंस ने SmackDown में किया चौंकाने वाला ऐलान

Ad
Ad

इस बात में किसी को भी शक नहीं होगा कि WWE में इस समय सबसे बेहतरीन रोमन रेंस ही हैं। इसी रोमन रेंस को हर कोई देखना चाहता था और आखिरकार विंस मैकमैहन ने भी इस बात को मान लिया। SmackDown में रोमन रेंस का बेस्ट वर्जन देखने को मिल रहा है और इस हफ्ते उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया।

यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?

SmackDown के मेन इवेंट में नजर आए और बताने वाले थे कि हैल इन ए सैल मैच का खामियाजा क्या होगा। हालांकि उनके सैगमेंट को उसोज ने रोका और इस बीच जे उसो ने अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर अटैक भी किया। रोमन रेंस ने ऐलान किया कि अगर वो हार गए, तो अपना ट्राइबल चीफ का स्टेटस खो देंगे, लेकिन उन्होंने जे उसो को हराया तो उसका खामियाजा काफी ज्यादा होगा। रेंस ने साफ किया कि उसो को उनका सम्मान करते हुए उनकी सारी बातें माननी होंगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके पूरी फैमिली को Anoa फैमिली से निकाल दिया जाएगा।

WWE ने इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि समोअन फैक्शन को लेकर जल्द ही कुछ देखने को मिल सकता है और निश्चित ही हैल इन ए सैल काफी ज्यादा खास होने वाला है।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स - 23 अक्टूबर, 2020

#) SmackDown में केविन ओवेंस का हील टर्न टीज करना

Ad

केविन ओवेंस काफी समय से एक बेबीफेस के तौर पर नजर आ रहे हैं और उनका हील टर्न ज्यादा दूर नहीं है। इस हफ्ते ओवेंस ने ब्रायन को टीम बनाने का ऑफर दिया। हालांकि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने पहले भी अपने साथियों को धोखा दिया हुआ है और केओ शो में ब्रायन ने इसका जिक्र भी किया।

हमें एक बार फिर केविन ओवेंस-सैमी जेन का अलायंस देखने को मिल सकता है, जिसमें ओवेंस पहले ब्रायन को धोखा देते हुए हील टर्न ले सकते हैं। सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को कहा था कि वो अपने ओपनियन अपने तक ही रखें। हालांकि यह हील टर्न SmackDown के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है।

#) JBL के करप्शन के कारण SmackDown में ओटिस को नुकसान हुआ

Ad

इस हफ्ते SmackDown में द मिज और ओटिस के बीच कोर्ट केस का फैसला आया। गौर करने वाली बात यह रही कि कोर्ट में जो जज थे, वो और कोई नहीं बल्कि जेबीएल थे। जेबीएल ने पहले तमाम बातों को सुनने के बाद फैसला ओटिस के पक्ष में सुनाया।

हालांकि द मिज ने जेबीएल को प्रूफ के तौर पर एक बैग दिया, जिसमें काफी सारे पैसे थे, जिसके बाद जेबीएल ने अपना फैसला ही बदल दिया। जेबीएल ने इस बात का ऐलान किया कि हैल इन ए सैल पीपीवी में ओटिस और द मिज के बीच मुकाबला होगा और इसे जीतने वाला सुपरस्टार ही मिस्टर मनी इन द बैंक होगा।

निश्चित ही ओटिस को इस फैसले की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं होगी और देखना होगा कि क्या ओटिस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को हार जाएंगे या नहीं।

#) लार्स सुलिवन के कारण SmackDown में शॉर्टी जी को क्विट कहना पड़ा

Ad

इस हफ्ते SmackDown में लार्स सुलिवन और शॉर्टी जी के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। इस मैच को एकतरफा अंदाज में लार्स सुलिवन ने जीत लिया और उन्होंने शॉर्टी जी का बुरा हाल कर दिया। हालांकि मैच के बाद शॉर्टी जी ने हैरान कहते हुए आई क्विट कह दिया।

बैकस्टेज शॉर्टी जी ने अपना स्टैंड क्लीयर किया और कहा कि अब शॉर्टी जी नहीं बल्कि चैड गेबल के तौर पर ही नजर आएंगे। हालांकि देखना होगा कि क्या पुराने किरदार में आने से गेबल को कितना फायदा होता है।

#) क्या साशा बैंक्स हैल इन ए सैल में बेली के टाइटल रेन को खत्म करेंगीं?

Ad

हैल इन ए सैल पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और साशा बैंक्स के बीच मैच होने वाला है। हालांकि बेली ने स्मैकडाउन से पहले अपने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया था। साशा बैंक्स ने इस हफ्ते हुए शो में वो करके दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।

साशा बैंक्स ने बेली को स्टील चेयर में ट्रैप किया और जबरदस्ती उनसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराया। साशा बैंक्स इस समय काफी मजबूत नजर आ रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वो बेली के इतने लंबे टाइटल रेन को खत्म कर देंगीं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, तो बैंक्स के लिए यह बड़ा झटका होगा।

#) SmackDown में मिस्टीरियो फैमिली की वापसी

Ad

इस हफ्ते सैथ रॉलिंस और मर्फी के बीच जबरदस्त मैच हुआ, लेकिन हैरान करने वाला था कि पीपीवी लेवल का मुकाबला वीकली शो में कराया गया। मैच के बाद जब रॉलिंस ने मर्फी पर अटैक करना चाहा, तो अलाया वहां आ गईं।

इसके बाद रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी बाहर आ गए और ऐसा लग रहा है कि जो स्टोरीलाइन रॉ में देखने को मिल रही थी, वो ही ब्लू ब्रांड में जारी रहेगी। हालांकि इस बार हो सकता है कि मिस्टीरियो परिवार का साथ मर्फी दे सकते हैं। इस बीच एक चीज जो सही नहीं लग रही वो है कि डॉमिनिक के ऊपर से फोकस हटा लिया गया है। वो काफी ज्यादा बेहतर डिजर्व करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications