Injured WWE Stars Never Returned Action: WWE में कई रेसलर्स परफॉर्मेंस के दौरान अपनी गलती से या फिर कभी विरोधी के कारण चोटिल हो जाते हैं। इनमें से कुछ तो अनजाने में ही खुद को चोट लगा बैठते हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने हाल में वापसी कर ली थी। वैसे सब का भाग्य इतना अच्छा नहीं रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE में गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाए।
#4 पूर्व WWE सुपरस्टार बॉबी रूड चोटिल होने के बाद वापस नहीं आ सके
बॉबी रूड इस समय WWE में प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं। वह दूसरी बार चोटिल होने के बाद कभी रिंग में वापस नहीं आ सके। बॉबी ने 2014 में रॉब वैन डैम के साथ TNA के मेंबर के रूप में काम किया था। इनके मुकाबले के दौरान रॉब ने जब ट्विस्टिंग लेग ड्रॉप हिट किया तो रूड को दो मिनट तक अपने एक पैर के होने का अहसास नहीं हो रहा था। जून 2022 में जब वह WWE में ओमोस के साथ टेक्सस के हाउस शो में मैच कर रहे थे, तो उन्होंने खुद को दोबारा से चोटिल कर लिया था। उन्हें ठीक होने के बाद में मेडिकल क्लियरेंस मिल गई थी लेकिन बॉबी ने रिटायर होकर बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम करना बेहतर समझा।
#3 कोरी ग्रेव्स WWE में इन-रिंग एक्शन करने के बाद एकदम से कमेंट्री डेस्क का हिस्सा बन गए
कोरी ग्रेव्स को यह पता चला कि कई बार मजाक करना बहुत भारी पड़ सकता है। 2010 के दौर में वह NXT का हिस्सा थे और उन्होंने द शील्ड के साथ भी काम किया है। 2013 में उन्हें कन्कशन हुआ और जब वह वापस आए, तो इसपर मजाक बनाने लगे। जब दूसरी बार उनको उसी स्थिति से गुजरना पड़ा, तो उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कहकर कमेंट्री करने की तरफ ध्यान लगाना शुरू किया। वह अब NXT में ही कमेंट्री करते हैं।
#2 टायसन किड को WWE में चोट के चलते रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ा
WWE दिग्गज नटालिया के पति टायसन किड अपनी कलाबाजियों और जबरदस्त फुर्तीले काम के लिए जाने जाते थे। जून 2015 में वह समोआ जो के साथ डार्क मैच का हिस्सा थे। उस दौरान उन्हें एक खतरनाक मूव करने के प्रयास में स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी हुई बड़ी परेशानी हो गई थी। इसके चलते उन्होंने दो साल बाद रिंग को अलविदा कह दिया था। एक इंटरव्यू में किड ने कहा कि इस चोट से बुरा मात्र मौत होने वाली थी। इस वजह से वह हमेशा शुक्रिया मनाते हैं कि उनकी गर्दन बिना किसी दर्द के अब भी घूम पाती है।
#1 बिग ई गर्दन की चोट के चलते अब भी WWE रिंग में वापस नहीं आ सके हैं
11 मार्च 2022 को हुए SmackDown एपिसोड में बिग ई को रिज हॉलैंड ने बेली टू बेली मूव हिट किया था। इसके चलते द न्यू डे मेंबर की गर्दन तीन जगहों से टूट गई थी। इसमें बेहद खास C1 और C6 भी शामिल है। वह पिछले साल दिसंबर 2024 में Raw के दौरान कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स द्वारा अपने ग्रुप से बाहर कर दिए गए थे। पूर्व WWE चैंपियन ने अब तक रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है और वह अब भी कंपनी का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके वापस आने की संभावना है, लेकिन अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है।