WWE स्मैकडाउन(SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा था। और अगले हफ्ते भी ये एपिसोड शानदार रहने वाला है। WWE ने इसके लिए पहले से तैयारी शुरू कर दी है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए एक बड़े मैच का ऐलान हो गया है। बिग ई(Big E) अपनी WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को लगभग 20 फुट की ऊंचाई से फेंका, फेमस सुपरस्टार ने की चौंकाने वाली वापसीWWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा बहुत बडा़ मैचसाल 2020 के अंत में बिग ई को बडा़ पुश मिला। सैमी जेन को हराकर उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। और अब वो पहली बार इसे डिफेंड करेंगे। अपोलो क्रूज के खिलाफ उनका मुकाबला होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में WWE ने इस मैच का ऐलान किया। बैकस्टेज इंटरव्यू में बिग ई ने अगले हफ्ते के लिए ओपन चैलेंज दिया। और इसेे सबसे पहले अपोलो क्रूज ने स्वीकार किया। इस हफ्ते बिग ई और अपोलो क्रूज का मुकाबला सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ था। इसके बाद इस मैच कंफर्म किया गया।ये भी पढ़ें:- WWE को साल के आखिरी दिन मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार की पट्टियों के साथ फोटो आई सामनेNEXT FRIDAY on #SmackDown...@WWEBigE puts the #ICTitle on the line against @WWEApollo! pic.twitter.com/VorB04AtnX— WWE (@WWE) January 2, 2021अपोलो क्रूज और बिग ई का पहले भी मुकाबला हो चुका है। लेकिन अब टाइटल के लिए ये मैच होगा। वैसे ये ओपन चैलेंज वीकली शो में उत्सुकता बढ़ाने के लिए किया गया है। बिग ई के लिए WWE के पास इस साल बड़े प्लान हैं। लेकिन अपोलो क्रूज के पास भी बड़ा मौका होगा और वो अच्छी चुनौती दे सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी खबरें आ रही है कि इस बार का रॉयल रंबल बिग ई जीतने वाले हैं। अगर ऐसा है तो फिर इस इवेंट से पहले उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवानी पड़ेगी। फिलहाल ये तय है कि इस साल बिग ई को बड़ा पुश मिलने वाला है और इसकी शुरूआत हो चुकी है। बड़े टाइटल पिक्चर में वो फैंस को जल्द से जल्द नजर आएंगे।अगले हफ्ते ये मैच अब शानदार होगा। बिग ई को बड़ी चुनौती अपोलो क्रूज से मिलेगी। सभी को पता है कि अपोलो क्रूज रिंग में शानदार परफॉर्म करते हैं। वहीं बिग ई के पास भी मौका होगा कि वो अच्छा मैच देकर आगे बढ़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।