Clash at the Castle: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) का आयोजन हाल ही में कार्डिफ, यूके में हुआ था। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) शो के मेन इवेंट में आमने-सामने थे। कई फैंस और रेसलिंग के जानकारों का मानना था कि मैकइंटायर अपने होमटाउन क्राउड के सामने चैंपियन बन सकते थे। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था और ट्राइबल चीफ ने स्कॉटिश वॉरियर को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी।
कई शानदार मैच और कुछ जबरदस्त चौंकाने वाले मोमेंट्स के बावजूद फैंस को मेन इवेंट ज्यादा पसंद नहीं आया। स्टेडियम में उपस्थित सभी फैंस को उम्मीद थी कि होमटाउन बॉय ड्रू मैकइंटायर इस मैच में जीत दर्ज करेंगे।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर ने मैकइंटायर की हार का कारण बताते हुए कहा कि कंपनी चाहती थी कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन के पास ही रहे। वो रेंस को और भी लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"असल बात यह है कि कंपनी रेंस को और भी लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखना चाहती है। वो रोमन को इस जनरेशन का मौजूदा दिग्गज बनाना चाहते हैं। एक लाउड पॉप (चीयर) के लिए कंपनी रेंस के लंबे चैंपियनशिप रन को खत्म नहीं कर सकती थी। यही मुख्य कारण है।"
WWE Clash at the Castle में हारने के बाद भी मजबूत दिखे ड्रू मैकइंटायर
WWE ने शो के लिए मैकइंटायर को बहुत ही शानदार और मजबूत तरीके से आगे बढ़ाया था। कंपनी चाहती थी कि फैंस को यह विश्वास हो जाए कि वो, रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। ड्रू के होमटाउन बॉय होने की वजह से फैंस को उनके जीतने के ज्यादा आसार लगे। डेव मेल्टजर ने आगे कहा,
"उन्होंने (WWE) ड्रू मैकइंटायर को हार के बावजूद मजबूत दिखाया। टायसन फ्यूरी ने भी ड्रू को आगे बढ़ाया और शो के अंत में दोनों स्टेज शेयर करते हुए दिखे। मैकइंटायर ने दावा किया कि वो फिर से वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे। उस समय ड्रू को यह नहीं पता था कि शो अभी भी प्रसारित हो रहा है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।