Huge Segment Has Been Announced: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। पॉल हेमन और सीएम पंक ने जबरदस्त वापसी की। Survivor Series 2024 में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम के 5वें सदस्य सीएम पंक होंगे। दस साल से अधिक समय में पहली बार ये दोनों स्टार्स रिंग में आमने-सामने खड़े हुए। खैर अब सैमी ज़ेन ने पंक और रेंस को लेकर बड़ा ऐलान किया। इसके बारे में जानकर फैंस को काफी खुशी होगी।
टीम असली ब्लडलाइन अब पूरी हो गई है। Survivor Series 2024 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की टीम की टक्कर होने वाली है। रोमन का साथ द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो), सैमी ज़ेन और सीएम पंक देंगे। वहीं सोलो के साथ जेकब फाटू, टामा टोंगा, टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड रहेंगे। सिकोआ को रीड और फाटू की वजह से काफी मजबूती मिल गई है। वहीं रेंस और पंक भी साथ काम करते हुए दिखेंगे। WWE के इस प्लान के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने कहा कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और सीएम पंक का फेस-टू-फेस सैगमेंट होगा। इसके अलावा सैमी ने अन्य कोई जानकारी नहीं दी। अब जाहिर सी बात कि ये दोनों स्टार्स आमने-सामने होंगे तो फिर कुछ ना कुछ मजेदार जरूर होगा। दोनों Survivor Series 2024 को लेकर अपना-अपना पक्ष रख सकते हैं।
WWE SmackDown में होगा तगड़ा मैच
आगामी SmackDown के एपिसोड में ब्लॉकबस्टर सैगमेंट होने वाला है। रोमन रेंस संभवत: सीएम पंक से वफादारी और आश्वासन की मांग करेंगे। पंक भी असली ट्राइबल चीफ के प्रति अपना रुख क्लियर करेंगे। इसके अलावा फैंस को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जे उसो और खूंखार रेसलर जेकब फाटू के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। ये WarGames एडवांटेज मैच होगा। इस मुकाबले में भी काफी बवाल होने की उम्मीद है। दोनों तगड़ा मैच देने में सक्षम हैं। बड़ी बात ये है कि WWE टीवी पर फाटू का ये पहला सिंगल्स मैच होगा। अभी तक उन्होंने टैग टीम मैचों में ही हिस्सा लिया है। मुकाबले के दौरान असली और नई ब्लडलाइन के बीच तगड़ा ब्रॉल भी हो सकता है।